{"_id":"68e3823289b93f16f9028b40","slug":"weekly-special-train-to-run-between-bandra-terminus-and-bardhni-via-surat-ratlam-kota-agra-providing-convenience-to-passengers-during-festive-season-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3486935-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Special Train: बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी के बीच रतलाम होकर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, त्योहारी भीड़ को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Special Train: बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी के बीच रतलाम होकर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, त्योहारी भीड़ को राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Mon, 06 Oct 2025 04:25 PM IST
सार
दीपावली व छठ पूजा पर पश्चिम रेलवे ने बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05033/05034) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 8-8 फेरे लगाएगी, रतलाम, सूरत, कोटा, आगरा, कानपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
लोगो
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दीपवाली एवं छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान रतलाम मंडल से होकर बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 05033/05034 बढ़नी-बान्द्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन सूरत, रतलाम, कोटा, आगरा, कानपुर सेंट्रल, गोंडा सहित अनेक रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इससे त्योहारी सीजन में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार व आसपास के हजारों यात्रियों को आवागमन करने की सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- ट्रकों की नो एंट्री से ट्रांसपोर्टर नाराज, इंदौर में ट्रकों की हड़ताल शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 05033 बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार बढ़नी से रात 21:30 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को सुबह 06:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन बढ़नी से 09 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शुक्रवार को शाम 19:20 बजे तथा प्रस्थान 19:30 बजे होगा। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05034 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार बांद्रा टर्मिनस से सुबह 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 22:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से 11 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शनिवार को रात 20:15 बजे एवं प्रस्थान 20:25 बजे होगा।
ये भी पढ़ें- सीहोर के आकाश माथुर ने रचा इतिहास, तीन माह में दो राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया शहर का सपूत
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, ईदगाह आगरा, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा और बलरामपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।