{"_id":"645513710333acdbb5093106","slug":"rewa-news-fire-broke-out-in-icu-ward-of-sanjay-gandhi-hospital-due-to-short-circuit-2023-05-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: शॉर्ट सर्किट के चलते संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: शॉर्ट सर्किट के चलते संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, मची अफरा-तफरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Fri, 05 May 2023 08:02 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के रीवा जिल में स्थित संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से कुछ घंटे तक अस्पताल की लाइट व्यवस्था बंद रही।
विज्ञापन
आईसीयू वार्ड में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले में स्थित संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सिक्योरिटी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Trending Videos
बताया जाता है कि घटना स्थल पर काफी मात्रा में कचरा भरा हुआ था, जहां पर आग लगते ही आग कचरे को पकड़ ली, जिससे पूरे आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया। गनीमत रही कि अस्पताल में भगदड़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई। अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, आगजनी के बाद करीब 1:30 घंटे तक अस्पताल की लाइट बंद रही, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।