{"_id":"6915f8c4b0921232c10a6f04","slug":"a-10-year-old-boy-mysteriously-dies-in-hanumana-son-becomes-angry-when-his-mother-tells-him-to-study-his-body-is-found-floating-in-a-well-the-next-day-rewa-news-c-1-1-noi1337-3625976-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rews News: मां ने दी पढ़ाई की नसीहत तो नाराज होकर घर से निकला बेटा, कुएं में उतराता मिला मासूम का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rews News: मां ने दी पढ़ाई की नसीहत तो नाराज होकर घर से निकला बेटा, कुएं में उतराता मिला मासूम का शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:12 AM IST
सार
10 साल के मासूम ने किसी बात को लेकर मां से पैसे मांगे तो मां ने दे डाली पढ़ाई की नसीहत। गुस्से में घर से निकले मासूम का शव मिला।
विज्ञापन
तालाब के पास कुएं में उतराता मिला मासूम का शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज के हनुमना थाना क्षेत्र के भदौहा में एक 10 वर्षीय मासूम राकेश बसोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो दिन लापता रहने के बाद 12 नवंबर की शाम बच्चे का शव गांव के तालाब किनारे बने कुएं में उतराता मिला।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि लापता होने से पहले राकेश को तालाब के पास देखा गया था लेकिन घंटों की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। जब कुएं में शव दिखाई दिया तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Tikamgarh News: एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षक के साथ ठगी का सीसीटीवी आया सामने, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पिता राममिलन बसोर के मुताबिक राकेश अपनी मां से पैसे मांग रहा था, जिस पर मां ने उसे पहले पढ़ाई करने की नसीहत दी। यह बात बच्चे को नागवार गुजरी और वह गुस्से में घर से निकल गया। परिवार उसी समय खेत में धान की कटाई करने चला गया। राकेश जब शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दो दिन बाद गांव वालों ने बताया कि कुएं में शव उतराता मिला।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों हैं।