{"_id":"68adab6678ee8c9e830b3e53","slug":"fight-between-two-parties-over-house-construction-victim-appeals-to-sp-rewa-news-c-1-1-noi1337-3329471-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला घर, दबंग नहीं करने दे रहे निर्माण, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: प्रधानमंत्री आवास योजना में मिला घर, दबंग नहीं करने दे रहे निर्माण, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 09:06 PM IST
सार
रीवा के बिझौली सुकलान गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण करने पर दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की। पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाकर कार्रवाई और सुरक्षा देने की मांग की है।
विज्ञापन
विवाद करते गांव के दबंग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा जिले के बिझौली सुकलान गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान निर्माण को लेकर मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। लाभार्थी रमाशंकर नामदेव को योजना के तहत नया घर बनाने की स्वीकृति मिली थी। उन्होंने अपना पुराना मकान गिराकर उसी जगह नया निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन गांव के ही कुछ लोग लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
रमाशंकर का आरोप है कि विरोधी पक्ष हर बार निर्माण कार्य शुरू होते ही मौके पर पहुंचकर विवाद खड़ा कर देता है और काम रुकवा देता है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिनों विरोधियों ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट तक की थी। इस घटना की शिकायत उन्होंने शाहपुर थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर रमाशंकर मंगलवार शाम चार बजे अपने पूरे परिवार के साथ मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी को पूरी घटना की जानकारी दी और अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। रमाशंकर ने कहा कि गांव के दबंग लोगों के कारण उनका मकान निर्माण अधूरा पड़ा है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों की धमकियों और बार-बार की रुकावटों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा और मकान निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने शाहपुर थाना प्रभारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को बताया शराबी: इस दावे में कितनी सच्चाई, क्या कहते हैं आंकड़े?
Trending Videos
रमाशंकर का आरोप है कि विरोधी पक्ष हर बार निर्माण कार्य शुरू होते ही मौके पर पहुंचकर विवाद खड़ा कर देता है और काम रुकवा देता है। पीड़ित का कहना है कि बीते दिनों विरोधियों ने उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट तक की थी। इस घटना की शिकायत उन्होंने शाहपुर थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर रमाशंकर मंगलवार शाम चार बजे अपने पूरे परिवार के साथ मऊगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी को पूरी घटना की जानकारी दी और अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई। रमाशंकर ने कहा कि गांव के दबंग लोगों के कारण उनका मकान निर्माण अधूरा पड़ा है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों की धमकियों और बार-बार की रुकावटों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा और मकान निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने शाहपुर थाना प्रभारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को बताया शराबी: इस दावे में कितनी सच्चाई, क्या कहते हैं आंकड़े?