{"_id":"68b04e2dd60b53de0a0f997f","slug":"land-dispute-took-a-violent-turn-in-mauganj-middle-aged-man-attacked-with-sticks-rewa-news-c-1-1-noi1337-3337234-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mauganj News: मऊगंज में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील, अधेड़ पर लाठी-डंडों से हमला; गांववालों ने बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mauganj News: मऊगंज में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील, अधेड़ पर लाठी-डंडों से हमला; गांववालों ने बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 07:54 PM IST
विज्ञापन
सार
मऊगंज जिले के उरुआ पंचायत बाराती गांव में पुराने जमीनी विवाद के चलते परिजनों ने 57 वर्षीय रामनरेश विश्वकर्मा पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना से गांव में तनाव व दहशत का माहौल है, ग्रामीण समाधान की मांग कर रहे हैं।

घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के ग्राम उरुआ पंचायत बाराती में गुरुवार दोपहर एक पुराने जमीनी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद के चलते 57 वर्षीय रामनरेश विश्वकर्मा पर उन्हीं के परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।

Trending Videos
रास्ते में रोका और किया जानलेवा हमला
पीड़ित रामनरेश विश्वकर्मा रोजाना की तरह खाद्यान्न लेने घर से निकले थे। जैसे ही वह गांव की मुख्य राह पर पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे उनके ही परिजन उग्रभान विश्वकर्मा और प्रभाकर विश्वकर्मा ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से किए गए वार से रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MPPSC द्वारा कोर्ट से एफिडेविट वापस लेने की मांग पर आरोप, पटवारी बोले OBC आरक्षण नहीं देना चाहती सरकार
योजना बनाकर की वारदात
घायल रामनरेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जमीन को लेकर उनके रिश्तेदारों से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। आरोपी इससे पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से रास्ते में घेरकर उन पर वार किया। पीड़ित ने आशंका जताई कि आरोपी लगातार विवाद को खतरनाक मोड़ देने की फिराक में हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, लाडली बहनों के अपमान पर भड़के, बोले- 'जनता माफ नहीं करेगी'
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की जानकारी मिलते ही लौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद के चलते गांव का वातावरण कई महीनों से बिगड़ा हुआ है और आए दिन झगड़े-मारपीट की नौबत आ रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विवाद का निपटारा कराया जाए, ताकि गांव में शांति बहाल हो सके।