{"_id":"69149184c5716cb2a5071d2d","slug":"relationships-turn-red-with-blood-in-the-dowry-fire-in-tadhar-village-brother-in-law-attacks-brother-in-law-with-a-knife-condition-critical-rewa-news-c-1-1-noi1337-3620994-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: दहेज के लालची जीजा ने साले पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: दहेज के लालची जीजा ने साले पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार
बार-बार दहेज मांगने पर भी जब कुछ नहीं मिला तो जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया। लहुलूहान हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मऊगंज जिले की हनुमना तहसील के अंतर्गत टड़हर गांव में बुधवार सुबह दहेज विवाद में भड़ककर एक जीजा ने अपने ही साले पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक मोहम्मद तैयब अपने घर में पलंग पर सो रहा था, तभी उसका जीजा अबरार मोहम्मद अचानक घर में घुस आया और बिना कुछ बोले तैयब पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में तैयब लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Indore News: 90 साल की मां पर बेटे का हमला! कोर्ट आदेश तोड़ा, अब होगी गिरफ्तारी
परिजनों ने बताया कि अबरार मोहम्मद पिछले कुछ महीनों से दहेज को लेकर तैयब की बहन को प्रताड़ित कर रहा था। बार-बार किए जाने के बाद भी जब मांग पूरी नहीं हुई, तो वह धमकी देने लगा था कि अगर दहेज नहीं मिला तो अंजाम बुरा होगा और आज उसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल मोहम्मद तैयब को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रैफर कर दिया।
सूचना मिलते ही हनुमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया है। आरोपी अबरार मोहम्मद फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

कमेंट
कमेंट X