सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa news: The joy of Teej turned into mourning at Rewa's Koynti waterfall

MP News: तीज की खुशी मातम में बदली, मां-बेटी 200 फीट गहरे कुंड में समाई, तलाश जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Wed, 27 Aug 2025 12:22 PM IST
सार

रीवा जिले के सिरमौर स्थित क्योंटी जलप्रपात पर तीज पर्व मनाने गई फूलमती सोंधिया (50) और उनकी बेटी कृषा सोंधिया (20) तेज बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं।

विज्ञापन
Rewa news: The joy of Teej turned into mourning at Rewa's Koynti waterfall
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 तीज पर्व की उमंग मंगलवार शाम रीवा जिले के सिरमौर स्थित प्रसिद्ध क्योंटी जलप्रपात पर मातम में बदल गई, जब घूमने गई मां-बेटी तेज बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट गहरे कुंड में समा गईं। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंचे।
Trending Videos


कैसे हुआ हादसा

सिरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलहरा निवासी फूलमती सोंधिया (50) और उनकी बेटी कृषा सोंधिया (20) मंगलवार शाम लगभग 5 बजे क्योंटी जलप्रपात पर तीज पर्व मनाने आई थीं। स्नान के दौरान अचानक मां का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगी। मां को बचाने के प्रयास में बेटी भी पानी में गिर गई। दोनों बहाव की चपेट में आकर लगभग 200 फीट नीचे गहरे कुंड में समा गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:  BJP अध्यक्ष नड्डा के साथ जबलपुर से दिल्ली पहुंचे CM यादव, क्या मुख्य सचिव को मिलने वाला है एक्सटेंशन?

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात अंधेरा होने के कारण तत्काल रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका। बुधवार सुबह एसडीईआरएफ और त्योंथर डीआरसी की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। गोताखोरों और बचाव दल ने जलप्रपात के कुंड और आसपास के हिस्सों में तलाश तेज कर दी है।

खबर लिखे जाने तक मां-बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। क्योंटी जलप्रपात पर तीज और अन्य पर्वों पर स्थानीय और आस-पास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। परिजन घटनास्थल पर बदहवास स्थिति में मौजूद हैं और लगातार अपनों के मिलने की आस लगाए बैठे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed