{"_id":"695f8f922d9867e17d019f82","slug":"rewa-news-threat-email-to-blow-up-rewa-court-premises-evacuated-security-agencies-conduct-search-operation-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa News: रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल, परिसर खाली, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल, परिसर खाली, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च अभियान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार
रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। एहतियात के तौर पर पूरे परिसर को खाली करा लिया गया है। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
रीवा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रीवा के नवीन कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-मेल के माध्यम से हाईकोर्ट को भेजी गई, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे हाईकोर्ट को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला न्यायाधीश की अनुमति के बाद सुरक्षा कारणों से पूरे नवीन कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Ujjain News: नर्सिंग होम पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली की कोशिश, हो जाए सतर्क; CMHO ने दी सख्त चेतावनी
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है लेकिन एहतियातन पूरे परिसर को खाली रखा गया है।
फिलहाल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान और धमकी की सच्चाई की जांच में जुटी हुई हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

कमेंट
कमेंट X