सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rewa News ›   Rewa News: Youth’s 12-Inch Shikha Torn Off Over Suspected Petrol Theft, Victim Reaches Police Station

Rewa News: पेट्रोल चोरी के शक में युवक की 12 इंच लंबी चोटी उखाड़ी, शिखा लेकर थाने पहुंचा पीड़ित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: प्रिया वर्मा Updated Tue, 06 Jan 2026 09:07 PM IST
विज्ञापन
सार

पेट्रोल चोरी के शक में आरोपी ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी धार्मिक आस्था पर आघात करते हुए उसकी 12 इंच लंबी शिखा उखाड़ दी। पीड़ित युवक अपनी चोटी को हाथ में लेकर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Rewa News: Youth’s 12-Inch Shikha Torn Off Over Suspected Petrol Theft, Victim Reaches Police Station
पेट्रोल चोरी के शक में युवक की शिखा उखाड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में चोरी के शक ने एक युवक की अस्मिता और आस्था पर सीधा हमला कर दिया। मझीगवां गांव में 23 वर्षीय युवक रोहित यादव के साथ न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसकी पहचान से जुड़ी 12 इंच लंबी चोटी जबरन उखाड़ दी गई। यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Trending Videos


पीड़ित रोहित यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही दीपक पांडे ने उस पर पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया और बिना किसी ठोस सबूत या पुलिस को सूचना दिए रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान रोहित को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसकी चोटी उखाड़ दी गई, जिसे वह अपनी धार्मिक आस्था और व्यक्तिगत पहचान का अहम हिस्सा मानता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना के बाद रोहित अपनी उखड़ी हुई चोटी हाथ में लेकर थाने पहुंचा और पूरी आपबीती पुलिस के सामने रखी। उसका कहना है कि आरोपी नशे की हालत में था और पहले भी गांव में विवादित गतिविधियों में शामिल रहा है। रोहित ने बताया कि इस बर्बर हरकत से उसे गहरा मानसिक आघात पहुंचा है और वह खुद को अपमानित महसूस कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Betul Bus Accident: नागपुर फोरलेन पर निजी यात्री बस पलटी, 16 घायल, तीन की हालत गंभीर

पीड़ित ने यह भी सवाल उठाया कि यदि चोरी के शक में लोग इस तरह कानून को हाथ में लेने लगें, तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। गांव में इस घटना के बाद भय और तनाव का माहौल है, लोग सहमे हुए हैं और खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट और बर्बरता से जुड़े धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच में जुटी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed