सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mauganj News: Police Busts Paddy Scam, Seizes Three Vehicles Carrying Grain Without Documents

Mauganj News: तीन गाड़ियों में धान की बड़ी खेप लेकर आया संदिग्ध, दस्तावेज नदारद, पुलिस ने पकड़ा फर्जीवाड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मऊगंज Published by: रीवा ब्यूरो Updated Mon, 15 Dec 2025 02:17 PM IST
सार

धान खरीदी सीजन के बीच एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिले के बंधवा उपार्जन केंद्र पर पकड़े गए तीन वाहनों में धान की बड़ी खेप मिली, जिसके दस्तावेज व्यापारी पेश नहीं कर सका। जांच में खुलासा हुआ कि सस्ते दामों पर दूसरे राज्यों से धान लाकर सरकारी केंद्रों पर किसानों के खातों के जरिए बेचने का खेल चल रहा था।
 

विज्ञापन
Mauganj News: Police Busts Paddy Scam, Seizes Three Vehicles Carrying Grain Without Documents
धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड में बंधवा धान उपार्जन केंद्र पर रविवार को धान खरीदी के दौरान एक बड़ा संदिग्ध मामला सामने आया, जिससे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। एक व्यापारी मिनी ट्रक और दो पिकअप वाहनों में भारी मात्रा में धान भरकर बिक्री के लिए केंद्र पर पहुंचा था। व्यापारी की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर वहां मौजूद किसानों और समिति कर्मचारियों ने तत्काल प्रशासन को गोपनीय सूचना दी।
Trending Videos


सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच के बाद धान से लदे तीनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से नईगढ़ी थाने में खड़ा कराया गया। पुलिस ने वाहन मालिकों और मौके पर मौजूद संबंधित व्यक्तियों से धान से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा लेकिन कोई भी व्यक्ति खरीद, परिवहन या स्वामित्व से जुड़े आवश्यक कागजात नहीं दिखा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Mandsaur News: भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पिता ने साथियों संग मिलकर की बेटे की हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाद में पकड़ा गया व्यापारी धान को किसानों का बताने का प्रयास करने लगा। कुछ किसान भी थाने पहुंचे और धान पर अपना दावा करने लगे। हालांकि जांच में यह तथ्य सामने आया कि जब व्यापारी उपार्जन केंद्र पर पहुंचा था, तब उसने न तो किसी किसान का नाम बताया था और न ही धान को किसान की उपज बताकर प्रस्तुत किया था। उपार्जन केंद्र के रजिस्टर में भी व्यापारी ने अपने नाम से ही वाहन नंबर दर्ज कराए थे, जिससे संदेह और गहरा गया।

पुलिस द्वारा जिन वाहनों को जब्त किया गया है, उनके नंबर MP 17G 4247, UP 70 PT 7547 और MP 17 G 1245 बताए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि यह मामला संगठित तरीके से की जा रही धान खरीदी की गड़बड़ी से जुड़ा हो सकता है।

गौरतलब है कि मऊगंज और रीवा जिलों में लंबे समय से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ व्यापारी उत्तरप्रदेश और अन्य राज्यों से सस्ते दामों पर धान खरीदते हैं और किसानों को कमीशन का लालच देकर उनके खातों के जरिए सरकारी खरीदी केंद्रों में धान खपाने की कोशिश करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed