{"_id":"68ad9c2d7fa935edf2019276","slug":"the-dark-truth-of-brutality-in-rewa-rape-of-a-mentally-challenged-minor-rewa-news-c-1-1-noi1337-3329249-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जिसे समझ नहीं, उसके साथ किया दुष्कर्म, दो माह की गर्भवती हुई, दो आरोपी गिरफ्तार; साथियों की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जिसे समझ नहीं, उसके साथ किया दुष्कर्म, दो माह की गर्भवती हुई, दो आरोपी गिरफ्तार; साथियों की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: रीवा ब्यूरो
Updated Tue, 26 Aug 2025 07:02 PM IST
सार
रीवा के मनगवां में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग किशोरी के साथ युवकों ने दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
photo
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बस्ती में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग किशोरी के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया। किशोरी ने किसी तरह परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। इसके बाद पीड़िता की गंगेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई, जिसके बाद उसके दो महीने के गर्भवती होने का खुलासा हुआ।
Trending Videos
मनगवां थाना थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों धीरू लखेरा और अंकुश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। जांच कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी बोले- MP की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, CM यादव ने कहा, यह बहनों का अपमान
आरोपियों ने किया अन्य साथियों का खुलासा
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है, जिन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश में एक टीम गठित कर दी है। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह धाकड़ ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर जारी है, हम शांतिवादी नहीं, तीनों सेना प्रमुख ने बताई भविष्य की तैयारियां