Sagar News: प्रधान आरक्षक की पत्नी से लूट का मामला, पति-पत्नी को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा
Sagar News: सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में रानगिर तिगड्डा के पास प्रधान आरक्षक की पत्नी के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। व उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया गया है।

विस्तार
पुलिस के अनुसार देवरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह राजपूत की पत्नी कमलाबाई राजपूत सोमवार को रानगिर तिगड्डा पर खड़ी होकर गौरझामर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। तभी बाइक सवार पुरुष और महिला पहुंचे।

उन्होंने कमलाबाई से पूछा कि कहां जाना है तो उन्होंने कहा कि गौरझामर जाना है, बस का इंतजार कर रही हूं। जिस पर आरोपियों ने कहा कि हम भी गौरझामर जा रहे हैं आपको भी छोड़ देंगे। महिला इन आरोपियों की बातों में आकर इनकी बाइक पर बैठ गई, जिसे यह बाइक पर बैठाकर आगे बढ़े। रानगिर तिगड्डा से कुछ ही दूरी पर आरोपियों ने नेशनल हाईवे-44 पर बाइक रोकी और नकली कट्टा अड़ाकर कमलाबाई के गले में पहना मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी छीन ली और दोनों मौके से भाग गए।
वारदात के बाद फरियादिया ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की गई पुलिस ने फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर कार्रवाई करते हुए आस पास के मार्गों पर नाकाबंदी कर आरोपी प्रिंस पिता राजेश वाल्मिकी उम्र 28 साल निवासी सागर और उसकी पत्नी तुलसी वाल्मिकी उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है।