{"_id":"69218edfdb657200600153a9","slug":"brother-in-law-and-brother-in-law-duo-stole-grains-police-arrested-them-and-sent-them-to-jail-sagar-news-c-1-1-noi1338-3656928-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: अनाज चोरी में जीजा-साला गिरफ्तार, बंद घर से सोयाबीन और गेहूं पर किया हाथ साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: अनाज चोरी में जीजा-साला गिरफ्तार, बंद घर से सोयाबीन और गेहूं पर किया हाथ साफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 22 Nov 2025 04:19 PM IST
सार
शिकायतकर्ता श्रीराम लोधी ने घर का ताला टूटा मिलने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चोरी स्वीकार करवाते हुए चोरी किया गया अनाज और नकद बरामद किया।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले की शाहपुर पुलिस ने शाहपुर कस्बे के एक बंद घर से सोयाबीन और गेहूं चोरी करने के मामले में एक युवक और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों के पास से चोरी का अनाज और नकद रुपये जब्त हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी श्रीराम लोधी ने पुलिस चौकी में शिकायत की थी कि उनके घर में ताला लगा था। इसी दौरान अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में रखी सोयाबीन और गेहूं की उपज चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तफ्तीश के लिए पुलिस टीम लगाई गई। जांच के दौरान संदेहियों के बारे में कुछ सुराग मिले। इसके आधार पर पुलिस ने गढ़ाकोटा निवासी राहुल पिता राजकुमार पटेल को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की।
ये भी पढ़ें- पलाश- स्मृति मंधाना का रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा, सांगली पहुंचे रिश्तेदार
पूछताछ में राहुल ने माना कि उसने अपने जीजा भगवत लोधी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर घर में चोरी की। तीनों सोयाबीन और गेहूं उठाकर भाग गए थे। नाम सामने आने पर पुलिस ने मझगुंवा में दबिश दी और भगवत उर्फ मुंडे लोधी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी में गया अनाज और नकद जब्त किया गया।
आरोपी जेल भेजे गए
शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि चोरी के मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी श्रीराम लोधी ने पुलिस चौकी में शिकायत की थी कि उनके घर में ताला लगा था। इसी दौरान अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में रखी सोयाबीन और गेहूं की उपज चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
तफ्तीश के लिए पुलिस टीम लगाई गई। जांच के दौरान संदेहियों के बारे में कुछ सुराग मिले। इसके आधार पर पुलिस ने गढ़ाकोटा निवासी राहुल पिता राजकुमार पटेल को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की।
ये भी पढ़ें- पलाश- स्मृति मंधाना का रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा, सांगली पहुंचे रिश्तेदार
पूछताछ में राहुल ने माना कि उसने अपने जीजा भगवत लोधी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर घर में चोरी की। तीनों सोयाबीन और गेहूं उठाकर भाग गए थे। नाम सामने आने पर पुलिस ने मझगुंवा में दबिश दी और भगवत उर्फ मुंडे लोधी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी में गया अनाज और नकद जब्त किया गया।
आरोपी जेल भेजे गए
शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि चोरी के मामले में दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है।