{"_id":"6860ad86bc55b212ea0fd083","slug":"action-taken-on-dilapidated-buildings-350-buildings-razed-so-far-sagar-news-c-1-1-noi1338-3112011-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: जर्जर भवनों पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर, अब तक 350 भवन किए जमींदोज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: जर्जर भवनों पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर, अब तक 350 भवन किए जमींदोज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 02:27 PM IST
सार
कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर जिले में अब तक 350 से अधिक जर्जर भवनों को ध्वस्त किया गया, जिनमें 50 से अधिक स्कूल भवन भी शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्कूल क्षतिग्रस्त भवन में संचालित न हो और स्कूल प्राचार्य भवन की स्थिति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
विज्ञापन
जर्जर भवनों पर हुई कार्रवाई।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बारिश का मौसम शुरू होते ही जर्जर भवनों के गिरने से होने वाली जान माल की क्षति को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर के आदेश से अब तक जिले में 350 से अधिक जर्जर भवनों को जमीदोज किया जा चुका है। इन जर्जर भवनों में 50 से अधिक स्कूल शामिल हैं।
Trending Videos
कलेक्टर संदीप जी आर ने विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले में कोई भी स्कूल भवन सहित अन्य भवन क्षतिग्रस्त जर्जर नहीं हो इस हेतु तत्काल कार्रवाई करें और दो दिवस में गिराने की कार्रवाई करें। निर्देश की तत्काल पश्चात जिले की सभी जर्जर स्कूल भवन एवं अन्य भवन को करने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की गई। एक दिन में लगभग 50 से अधिक स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूलों की जानकारी दे प्राचार्य
कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि कोई भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में उस भवन में स्कूल संचालित नहीं होना चाहिए। सभी शिक्षा अधिकारी राजस्व अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी स्कूल के प्राचार्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है शेष नहीं है। इसके बाद भी कोई भी घटना होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी, स्कूल प्रबंधन, मकान मालिक दोषी होंगे। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष एक घटना में अनेक मासूमों की मौत हुई थी। यह स्थिति दोबारा निर्मित नहीं होना चाहिए। सभी स्कूल के प्राचार्य भवन को बनाने के बाद इसका प्रमाण पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसको सूचीबद्ध कर जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।
जिले भर में कार्रवाई जारी
कलेक्टर के निर्देश पर सागर, रहली, खुरई, राहतगढ, माल्थोन, देवरी में स्कूल भवन सहित अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई। नगर निगम क्षेत्र में भी नगर निगम के द्वारा अनेक जर्जर भवनों को जो की चिन्हित किए गए थे। उनको गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों में भी यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले में 300 से अधिक भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई है एवं एक दिन में 50 से अधिक स्कूल भवन को बनाने की कार्रवाई की गई है।