{"_id":"679851ac5b8b30a2d3049afa","slug":"angered-by-abuses-she-killed-an-old-woman-by-pelting-stones-accused-arrested-sagar-news-c-1-1-noi1338-2565722-2025-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: गाली देने से नाराज होकर पत्थर पटककर की थी वृद्ध महिला की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: गाली देने से नाराज होकर पत्थर पटककर की थी वृद्ध महिला की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Tue, 28 Jan 2025 10:18 AM IST
सार
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतका प्रीतम बाई ने घटना वाले दिन आरोपी गब्बर के साथ गालीगलौज की थी, जिसका बदला लेने के लिए वह देर रात मंदिर के पास बनी दहलान में पहुंचा और वहां उसकी हत्या कर दी।
विज्ञापन
हत्यारा गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर के विनायका थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव में पिछले दिनों 80 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर हत्या मामले में हत्यारे आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने गाली का बदला लेने के लिए वृद्धा के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी को रोड़ा में अबार माता मंदिर के पास बनी खुली दहलान में वृद्ध महिला का शव मिला था। वृद्धा की हत्या सिर पर पत्थर पटककर की गई थी। जांच में मृतका की पहचान प्रीतम बाई पति गंधर्व सिंह लोधी के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की लगाकर के लिए लगाई गई।
गाली का बदला लेने के लिए की थी हत्या
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि वारदात की रात संदेही गब्बर पिता सीताराम गौंड (24) गांव वालों और मृतका के साथ गालीगलौज कर रहा था। वहीं, मृतका भी आए दिन गांव वालों के साथ गालीगलौज करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने गब्बर को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतका प्रीतम बाई ने घटना वाले दिन आरोपी गब्बर के साथ गालीगलौज की थी, जिसका बदला लेने के लिए वह देर रात मंदिर के पास बनी दहलान में पहुंचा। जहां वृद्धा सो रही थी। सोते समय उसने डंडे से वृद्धा के सिर पर प्रहार किया। जिससे वह पलंग से जमीन पर गिर गई। जिसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी घर पर आ गया।
Trending Videos
आरोपी ने गाली का बदला लेने के लिए वृद्धा के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी को रोड़ा में अबार माता मंदिर के पास बनी खुली दहलान में वृद्ध महिला का शव मिला था। वृद्धा की हत्या सिर पर पत्थर पटककर की गई थी। जांच में मृतका की पहचान प्रीतम बाई पति गंधर्व सिंह लोधी के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की लगाकर के लिए लगाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाली का बदला लेने के लिए की थी हत्या
बंडा एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि वारदात की रात संदेही गब्बर पिता सीताराम गौंड (24) गांव वालों और मृतका के साथ गालीगलौज कर रहा था। वहीं, मृतका भी आए दिन गांव वालों के साथ गालीगलौज करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने गब्बर को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतका प्रीतम बाई ने घटना वाले दिन आरोपी गब्बर के साथ गालीगलौज की थी, जिसका बदला लेने के लिए वह देर रात मंदिर के पास बनी दहलान में पहुंचा। जहां वृद्धा सो रही थी। सोते समय उसने डंडे से वृद्धा के सिर पर प्रहार किया। जिससे वह पलंग से जमीन पर गिर गई। जिसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी घर पर आ गया।