{"_id":"692973fc9f157bd1600904c9","slug":"bina-mla-nirmala-sapre-was-absent-from-the-bjp-state-presidents-sagar-visit-sparking-speculation-sagar-news-c-1-1-noi1338-3677938-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के दौरे में सप्रे के न होने से लगने लगे कयास, BJP ने बनाई दूरी या वजह कुछ और?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के दौरे में सप्रे के न होने से लगने लगे कयास, BJP ने बनाई दूरी या वजह कुछ और?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:05 PM IST
सार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सागर दौरे में बीना विधायक निर्मला सप्रे की अनुपस्थिति ने पार्टी में नई दूरी और बदलते समीकरणों के संकेत दिए। 2023 में कांग्रेस से जीतकर आईं सप्रे के भविष्य पर संशय बढ़ा है और माना जा रहा है कि भाजपा बीना से नया चेहरा तलाश सकती है।
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सागर दौरा किया।
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सागर दौरे ने जहां पार्टी के आंतरिक समीकरणों में नई गर्माहट ला दी, वहीं बीना विधायक निर्मला सप्रे की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए। खंडेलवाल ने सागर में दो दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाकर सियासी दूरियां कम कराईं, लेकिन इसी दौरान सप्रे का न दिखना इस ओर संकेत करता है कि संगठन ने उनके संबंध में स्पष्ट नीति बना ली है।
Trending Videos
बता दें कि निर्मला सप्रे ने 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से जीतकर भाजपा के क्लीन स्विप को रोक दिया था। दो बार भाजपा से जीत चुके महेश राय को 2023 में सप्रे ने हराया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राहतगढ़ में भाजपा के मंच पर पहुंचकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की और लगातार भाजपा के बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय रहीं। फिर चाहे वह मुख्यमंत्री की सभा हो या केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष के सागर आगमन पर उनकी अनुपस्थिति ने संगठन के भीतर नए समीकरणों की ओर संकेत कर दिया। क्षेत्र में चर्चाएं गर्म हैं कि भाजपा ने अब उनसे दूरी बना ली है और आगे उन पर पार्टी कितना भरोसा जताएगी, यह संशय बढ़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- देख लो सरकार: नली लगी, फिर भी कार्यालय का लगा रहे चक्कर...60 साल का कर्मचारी इलाज को मोहताज; सुनवाई दरकिनार
पुराना बयान भी समझें
हाल ही में प्रदेशाध्यक्ष का बयान भी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने सप्रे की पार्टी पहचान पर कहा था कि भाजपा में 164 विधायक हैं, मैं उनका बता सकता हूं, बाकी किस दल में हैं, वही बताएंगे। सप्रे से संपर्क करने का प्रयास भी असफल रहा। बीना सीट के राजनीतिक हालात भी जटिल हैं।
नया चेहरा तलाश सकती है भाजपा
बड़े प्रोजेक्ट्स और लाड़ली बहना योजना की लहर के बावजूद सीट हाथ से निकलना भाजपा के लिए चिंता का विषय रहा। महेश राय ने हार का कारण भीतरघात बताया था, जिससे माना जा रहा है कि पार्टी भविष्य में बीना से नया चेहरा तलाश सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष के आगमन पर भाजपा के मेंडेट से जीतने वाले सभी विधायक उपस्थित थे, जो संकेत देता है कि संगठन स्पष्ट रूप से अपनी प्राथमिकता तय कर चुका है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सागर दौरा किया।