{"_id":"69296c94e21f0ba084015d50","slug":"the-tigress-arrival-has-caused-panic-in-the-village-and-the-park-team-is-trying-to-drive-her-back-into-the-forest-umaria-news-c-1-1-noi1225-3677896-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Umaria News: बाघिन के आने से गांव में दहशत, पार्क टीम जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: बाघिन के आने से गांव में दहशत, पार्क टीम जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया
Published by: उमरिया ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 06:01 PM IST
सार
उमरिया के मझौली गांव में बाघिन तीन शावकों के साथ डेरा डाले हुए है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। खेतों में काम ठप है, बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर पेट्रोलिंग बढ़ाई है और ड्रोन से निगरानी कर रहा है। बाघिन को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ने की तैयारी जारी है।
विज्ञापन
उमरिया में बाघिन से दहशत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मझौली गांव में इन दिनों दहशत का माहौल है। पनपथा परिक्षेत्र के पास स्थित इस गांव में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ डेरा डाले हुए है। ग्रामीणों ने कई बार बाघिन को खेतों और रास्तों के आसपास घूमते देखा है, जिसके बाद से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। खेतों में काम बंद हो गया है और शाम ढलते ही गांव सुनसान हो जाता है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दो दिनों से बाघिन लगातार गांव के नजदीक दिखाई दे रही है। कुछ ग्रामीणों ने मोबाइल में वीडियो भी बनाए, जिनमें बाघिन अपने शावकों के साथ गश्त करती नजर आ रही है। इसके बाद गांव में वन विभाग की टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पार्क प्रबंधन ने तुरंत अलर्ट जारी कर लोगों को जंगल के किनारे वाले हिस्सों में न जाने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- देख लो सरकार: नली लगी, फिर भी कार्यालय का लगा रहे चक्कर...60 साल का कर्मचारी इलाज को मोहताज; सुनवाई दरकिनार
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे स्कूल जाने में डर रहे हैं और पशुपालक अपने मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ पा रहे। कई परिवार रात में घरों के बाहर आग जलाकर पहरा दे रहे हैं। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी बाघों की मूवमेंट देखी गई थी, लेकिन इस बार बाघिन शावकों के साथ रुक गई है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
वन विभाग और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने गांव के बाहर पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन द्वारा बाघिन को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ने की तैयारी की जा रही है। टीम के सदस्य लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि बाघिन के शावक अभी छोटे हैं, इसलिए वह उन्हें लेकर सुरक्षित जगह तलाश रही है। यदि समय रहते उसे जंगल की ओर नहीं लौटाया गया तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल गांव में रेड अलर्ट जैसा माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।