{"_id":"692c53e24bdc17beed01e2bc","slug":"bolero-collided-with-a-bike-3-people-riding-the-bike-died-in-the-accident-sagar-news-c-1-1-noi1338-3686091-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सागर में भीषण हादसे में तीन की मौत; मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे, सामने से आ रही बोलेरो बनी काल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सागर में भीषण हादसे में तीन की मौत; मजदूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे, सामने से आ रही बोलेरो बनी काल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 08:46 PM IST
विज्ञापन
सार
सागर के ढाना चौकी क्षेत्र में पटनेश्वर मंदिर के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। मृतक रहली और पथरिया के निवासी थे। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
सागर में हादसे में तीनों की हुई मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले में ढाना चौकी क्षेत्र के पटनेश्वर मंदिर के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो वाहन ने तेज रफ्तार में सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी गंभीर थी कि बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार तीनों मृतक सागर शहर के साबू लाल मार्केट इलाके से मजदूरी का काम कर रहली वापस लौट रहे थे। वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर रहली की ओर बढ़ रहे थे, तभी बोलेरो (एमपी 15 सीए 8033) ने अनियंत्रित होकर उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बैरसिया में दो कारों की भीषण भिड़ंत, शादी से लौट रहे चार दोस्तों की मौत, एक गंभीर
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान रहली क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है। इनमें दीना अहिरवार (45) निवासी हर्रा-सहूआ, किशन अहिरवार (50) वार्ड 05 रहली, और मथुरा (56) निवासी पथरिया, दमोह शामिल हैं। तीनों मजदूरी का कार्य करते थे और प्रतिदिन की तरह शनिवार शाम भी अपने घरों की ओर जा रहे थे।
ढाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर तीनों शवों को मेडिकल कॉलेज सागर भेजा। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है तथा उसके चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

कमेंट
कमेंट X