{"_id":"6880c05664acd39c110f3043","slug":"deputy-registrar-of-cooperatives-caught-taking-a-bribe-of-50-thousand-eow-took-action-sagar-news-c-1-1-noi1338-3199281-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: 50 हजार की घूस लेते पकड़ा गया सहकारिता का उपपंजीयक, EOW ने की कार्रवाई; जानें क्यों मांगी रिश्वत?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: 50 हजार की घूस लेते पकड़ा गया सहकारिता का उपपंजीयक, EOW ने की कार्रवाई; जानें क्यों मांगी रिश्वत?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Wed, 23 Jul 2025 08:22 PM IST
सार
सागर में EOW ने सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उन्होंने युवक से सेल्समैन की नौकरी दिलाने के बदले पैसे मांगे थे।
विज्ञापन
कार्यवाही करती हुई eow टीम
विज्ञापन
विस्तार
सहकारिता विभाग के एक भ्रष्ट अधिकारी को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) सागर ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सहकारिता विभाग में संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे ने एक बेरोजगार युवक से सहकारी संस्था में सेल्समैन पद पर नियुक्ति के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: पतंग नहीं दी तो युवक के प्राइवेट पार्ट के साथ यह किया, कुछ देर के लिए अटकी सांसें; आरोपी को ये सजा
विज्ञापन
विज्ञापन
EOW ने बुधवार को एक सुनियोजित कार्रवाई करते हुए पांडे को सागर स्थित उसके कार्यालय में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता छतरपुर जिले का निवासी है, जिसने EOW को दी शिकायत में बताया कि उसने सेल्समैन पद के लिए आवेदन किया था, जिसमें संयुक्त पंजीयक की अनुशंसा आवश्यक थी। इसी अनुशंसा के लिए पांडे ने युवक से पहले एक लाख रुपये की मांग की थी, बाद में सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ। EOW द्वारा शिकायत की जांच के बाद इसे सही पाया गया और फिर आरोपी को जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी पांडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: 'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही': इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान
