{"_id":"6871e180a40c3eb06f0018af","slug":"drunk-father-turns-into-a-monster-he-attacked-his-own-daughter-with-an-axe-sagar-news-c-1-1-noi1338-3158825-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: नशे में हैवान बना पिता, पहले पत्नी का पीटा, फिर बेटी पर चलाई कुल्हाड़ी; गर्दन और पेट पर किए वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: नशे में हैवान बना पिता, पहले पत्नी का पीटा, फिर बेटी पर चलाई कुल्हाड़ी; गर्दन और पेट पर किए वार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 12 Jul 2025 10:26 AM IST
सार
आरोपी रामबहार ने पत्नी से विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आई बेटी संध्या घोसी पर गर्दन, पेट और पैर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
अपराध (सांकेतिक तस्वीर)।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नशे की हालत में इंसान कितना हैवान बन जाता है कि वह अपना पराया कुछ नहीं देखता। ऐसा ही एक हैवानियत भरा वाक्या सागर जिले से सामने आया, जहां नशे की हालत में एक पिता ने अपनी ही पुत्री पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत ग्राम अंडेला में पिता ने नशे की हालत में अपनी ही 18 वर्ष की पुत्री पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। इस घटना की सूचना पर गांव पहुंचकर युवती को एंबुलेंस से मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. मोहन यादव 13 से 19 तक विदेश यात्रा पर, अब दुबई और स्पेन से आएगा निवेश
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मालथोन ने बताया कि अंडेला निवासी संध्या घोसी पर उसके पिता रामबहार ने नशे की हालत में किसी बात के चलते कुल्हाड़ी से लगातार वारकर लहूलुहान कर उसे गंभीर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया गया है। घटना का कारण पति पत्नी का आपसी विवाद बताया गया है। आरोपी नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। इस दौरान वो अपना आपा खो बैठा और बीच बचाव कराने आई बेटी पर उसने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया। पेट और पैर पर भी हमला किया। पुलिस मौके पर घटना के साक्ष्य जुटाने में लगी है। फिलहाल आरोपी कहां है इसकी जानकारी नहीं लगा सकी है।
Trending Videos
सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत ग्राम अंडेला में पिता ने नशे की हालत में अपनी ही 18 वर्ष की पुत्री पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। इस घटना की सूचना पर गांव पहुंचकर युवती को एंबुलेंस से मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सीएम डॉ. मोहन यादव 13 से 19 तक विदेश यात्रा पर, अब दुबई और स्पेन से आएगा निवेश
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मालथोन ने बताया कि अंडेला निवासी संध्या घोसी पर उसके पिता रामबहार ने नशे की हालत में किसी बात के चलते कुल्हाड़ी से लगातार वारकर लहूलुहान कर उसे गंभीर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सागर रेफर किया गया है। घटना का कारण पति पत्नी का आपसी विवाद बताया गया है। आरोपी नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। इस दौरान वो अपना आपा खो बैठा और बीच बचाव कराने आई बेटी पर उसने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर दिया। पेट और पैर पर भी हमला किया। पुलिस मौके पर घटना के साक्ष्य जुटाने में लगी है। फिलहाल आरोपी कहां है इसकी जानकारी नहीं लगा सकी है।