{"_id":"687347983887205c9d04776d","slug":"due-to-rain-many-roads-in-the-district-are-blocked-police-deployed-to-prevent-accidents-sagar-news-c-1-1-noi1338-3162397-2025-07-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बारिश से जलभराव, पुल और रपटों के ऊपर से बह रहा पानी, आवागमन रुका, पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बारिश से जलभराव, पुल और रपटों के ऊपर से बह रहा पानी, आवागमन रुका, पुलिस तैनात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 13 Jul 2025 05:28 PM IST
सार
सागर जिले में भारी बारिश के कारण कई मार्ग जलमग्न हो गए हैं। पुल-पुलियों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है।
विज्ञापन
हालात को देखते हुए पुलिस की गई तैनाती।
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बारिश के कारण पुल-रपटों पर पानी भर जाने से कई स्थानों पर सड़क संपर्क टूट गया है। पुलिस द्वारा जिले की संपूर्ण स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं और प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: सावन के हर सोमवार को यूपी-एमपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल; जानिए कहां-कहां लागू है आदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश से प्रभावित महाराजपुर-तरादेही मार्ग, देवरी-झनकू पुल, बांदरी मेहर-दुआ रोड, खुरई शहर की विदिशा-पढ़ारी रोड, बरायठा का बंडा-बरायठा मार्ग, बलेह बेरखेड़ी-गढाकोटा मार्ग पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी वाहन चालक इन पुल-पुलियों को पार कर अपनी जान जोखिम में न डाले।
ये भी पढ़ें: खाना बनाते समय गैस लीकेज से घर में लगी आग, ग्रहस्थी का सामान जलकर ख़ाक
उपरोक्त मार्गों पर आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की भी गई है। साथ ही मौके पर तैनाती पुलिसकर्मी आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्गों पर भेज रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि जलभराव वाले मार्गों पर जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।