{"_id":"66cae1369c1fda4ec8060d12","slug":"hunting-of-black-deer-in-sagar-forest-staff-arrested-one-accused-with-deer-meat-three-others-absconding-sagar-news-c-1-1-noi1338-2031579-2024-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar: काले हिरण के शिकार का मामला, वन अमले ने एक आरोपी को मांस सहित किया गिरफ्तार; तीन फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar: काले हिरण के शिकार का मामला, वन अमले ने एक आरोपी को मांस सहित किया गिरफ्तार; तीन फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Aug 2024 02:04 PM IST
सार
Sagar: सागर के दक्षिण वन मंडल क्षेत्र की सुरखी बीट के जंगल में काले हिरण का शिकार किया गया है। मामले में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन आरोपी मौके से भाग निकले। मामले में वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।
विज्ञापन
एक आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जानकारी के अनुसार सुरखी बीट की भिलैया के जंगल में शनिवार को कुछ लोगों ने काले हिरण का शिकार किया था। वे जंगल में ही हिरण के मांस को काट रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से वन विभाग को हिरण के शिकार की सूचना मिली। खबर मिलते ही वन विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची।
टीम को आते देख वहां पर मौजूद आरोपी जंगल में भागे। आरोपियों के भागते समय एक आरोपी को वन विभाग के चौकीदार ने धर दबोचा। इस दौरान दोनों के बीच हुई हाथापाई में दोनों घायल हुए हैं। कार्रवाई कर टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वन अमले ने मौके से काले हिरण का मांस व अन्य सामान जब्त किया है। तीन आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर टीम ढाना वन कार्यालय लेकर आई। जहां आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वन विभाग के ढाना रेंज ऑफिसर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि भिलैया के जंगल में काले हिरण का शिकार किया गया है। मामले में कार्रवाई कर आरोपी अमजद पिता मुनव्वर खान निवासी सुरखी को गिरफ्तार किया है। शेष तीन आरोपी चंदू, पुस्सू और एक अन्य मौके से भाग गए।
Trending Videos
टीम को आते देख वहां पर मौजूद आरोपी जंगल में भागे। आरोपियों के भागते समय एक आरोपी को वन विभाग के चौकीदार ने धर दबोचा। इस दौरान दोनों के बीच हुई हाथापाई में दोनों घायल हुए हैं। कार्रवाई कर टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वन अमले ने मौके से काले हिरण का मांस व अन्य सामान जब्त किया है। तीन आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी को गिरफ्तार कर टीम ढाना वन कार्यालय लेकर आई। जहां आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वन विभाग के ढाना रेंज ऑफिसर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि भिलैया के जंगल में काले हिरण का शिकार किया गया है। मामले में कार्रवाई कर आरोपी अमजद पिता मुनव्वर खान निवासी सुरखी को गिरफ्तार किया है। शेष तीन आरोपी चंदू, पुस्सू और एक अन्य मौके से भाग गए।