{"_id":"6888abcf6f5e53f34e0805b7","slug":"husband-and-wife-riding-a-bike-were-crossing-a-swollen-drain-pregnant-wife-was-swept-away-in-the-flooded-drain-sagar-news-c-1-1-noi1338-3223245-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar: उफनते नाले में बह गई गर्भवती महिला, पति संग बाइक से पार कर रही थी पुल; 17 घंटे की बारिश से बिगड़े हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar: उफनते नाले में बह गई गर्भवती महिला, पति संग बाइक से पार कर रही थी पुल; 17 घंटे की बारिश से बिगड़े हालात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Tue, 29 Jul 2025 07:09 PM IST
सार
Sagar rain: सागर में इस दुखद घटना ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर बाढ़ का पानी बहने के बावजूद आवागमन रोकने के लिए कोई अवरोधक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था।
विज्ञापन
इसी नाले में बह गई महिला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 17 घंटों से जारी तेज बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है। इस बारिश ने मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया, जब देवरीकलां क्षेत्र में एक गर्भवती नवविवाहिता तेज बहाव वाले नाले में बह गई। महिला की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
Trending Videos
नागपंचमी के दिन पूजा से लौटते समय हुआ हादसा
घटना मंगलवार सुबह की है, जब देवरी के संजय नगर स्थित रामघाट मंदिर में नागपंचमी के पूजन के बाद दशरथ साहू, उनकी पत्नी वंदना साहू (22) और 22 वर्षीय ननद बाइक से वापस कल्पधाम कॉलोनी लौट रहे थे। जैसे ही वे रामघाट नाले पर पहुंचे, देखा कि नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इसके बावजूद उन्होंने पार करने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Shivpuri News: सिंध नदी में उफान से मचा हाहाकार, गांव-स्कूल जलमग्न; डैम के आठ गेट खोलकर छोड़ा जा रहा पानी
इसी दौरान तेज बहाव के कारण बाइक फिसल गई और वंदना नाले में गिरकर बह गई। हादसे को देखकर मौके पर मौजूद नगरवासियों लखन जाटव और रिजवान खान ने जान की परवाह किए बिना महिला को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी, लेकिन तेज बहाव के कारण वह नजर नहीं आई और दोपहर तक उसका कुछ पता नहीं चल सका।
SDM और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, SDRF को बुलाया गया
हादसे की खबर मिलते ही देवरी एसडीएम मुनब्बर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, तहसीलदार और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। स्थानीय प्रशासन ने महिला की तलाश की, लेकिन बाढ़ के बढ़े हुए जलस्तर के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को बुलाया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्रशासन की लापरवाही से फिर उठे सवाल
इस दुखद घटना ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर बाढ़ का पानी बहने के बावजूद आवागमन रोकने के लिए कोई अवरोधक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था। जबकि कलेक्टर द्वारा पहले ही निर्देश दिए गए थे कि बारिश के दौरान नदियों और नालों पर बने पुलों पर बाढ़ आने पर फौरन आवागमन रोका जाए। लेकिन रामघाट नाले पर कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, जिससे यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- Betul News: उफनती नदी के बीच प्रसव पीड़ा, बैलगाड़ी बनी जिंदगी का सहारा; वायरल वीडियो ने खोली विकास की पोल
ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि समय रहते बैरिकेडिंग की गई होती या पुलिस तैनात होती, तो यह हादसा रोका जा सकता था। हादसे के बाद पूरे इलाके में दुख और चिंता का माहौल है।