सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MLA strict on religious activities going on in a private house in Deendayal Nagar wrote a letter to Collector

Sagar News: दीनदयाल नगर में निजी मकान में चल रही धार्मिक गतिविधियों पर विधायक सख्त, कलेक्टर-CMO को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Tue, 27 Jan 2026 07:17 PM IST
विज्ञापन
सार

सागर के दीनदयाल नगर में निजी आवास में कथित अनाधिकृत धार्मिक गतिविधियों को लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने कड़ा रुख अपनाया है। रहवासियों की शिकायत पर उन्होंने कलेक्टर व CMO को पत्र लिखकर जांच और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।

MLA strict on religious activities going on in a private house in Deendayal Nagar wrote a letter to Collector
दीनदयाल नगर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक निजी आवास में संचालित हो रही कथित अनाधिकृत धार्मिक गतिविधियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। स्थानीय रहवासियों की शिकायत के बाद विधायक ने इस संबंध में कलेक्टर सागर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) को पत्र लिखकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीनदयाल नगर स्थित रोशन खान के निजी आवास में पिछले कुछ समय से सार्वजनिक रूप से धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। रहवासियों का आरोप है कि रिहायशी क्षेत्र में बाहरी लोगों की लगातार आवाजाही और भीड़ जुटने से कॉलोनी की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पत्र में विधायक ने गिनाईं तीन प्रमुख समस्याएं
विधायक प्रदीप लारिया ने अपने पत्र में प्रशासन का ध्यान निम्न बिंदुओं की ओर आकर्षित किया है।

यातायात में बाधा:
कॉलोनी की सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े होने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

सुरक्षा को लेकर चिंता:

आवासीय क्षेत्र में अचानक बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती आवाजाही से महिलाओं और बच्चों में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो रहा है।

नियमों का उल्लंघन:
लैंड यूज नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रिहायशी क्षेत्र में बिना अनुमति सार्वजनिक गतिविधियों का संचालन नियमों के विरुद्ध है।

पढे़ं: छिंदवाड़ा में बड़ा रेल हादसा टला: चलती पैसेंजर ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, कपलिंग टूटते ही पीछे छूटे तीन डिब्बे

जांच दल गठित करने की मांग
विधायक ने जनहित का हवाला देते हुए जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल जांच दल गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि रहवासियों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बना रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed