Sagar News: दीनदयाल नगर में निजी मकान में चल रही धार्मिक गतिविधियों पर विधायक सख्त, कलेक्टर-CMO को लिखा पत्र
सागर के दीनदयाल नगर में निजी आवास में कथित अनाधिकृत धार्मिक गतिविधियों को लेकर विधायक प्रदीप लारिया ने कड़ा रुख अपनाया है। रहवासियों की शिकायत पर उन्होंने कलेक्टर व CMO को पत्र लिखकर जांच और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक निजी आवास में संचालित हो रही कथित अनाधिकृत धार्मिक गतिविधियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। स्थानीय रहवासियों की शिकायत के बाद विधायक ने इस संबंध में कलेक्टर सागर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) को पत्र लिखकर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीनदयाल नगर स्थित रोशन खान के निजी आवास में पिछले कुछ समय से सार्वजनिक रूप से धार्मिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। रहवासियों का आरोप है कि रिहायशी क्षेत्र में बाहरी लोगों की लगातार आवाजाही और भीड़ जुटने से कॉलोनी की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
पत्र में विधायक ने गिनाईं तीन प्रमुख समस्याएं
विधायक प्रदीप लारिया ने अपने पत्र में प्रशासन का ध्यान निम्न बिंदुओं की ओर आकर्षित किया है।
यातायात में बाधा:
कॉलोनी की सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े होने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सुरक्षा को लेकर चिंता:
नियमों का उल्लंघन:
लैंड यूज नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि रिहायशी क्षेत्र में बिना अनुमति सार्वजनिक गतिविधियों का संचालन नियमों के विरुद्ध है।
पढे़ं: छिंदवाड़ा में बड़ा रेल हादसा टला: चलती पैसेंजर ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, कपलिंग टूटते ही पीछे छूटे तीन डिब्बे
जांच दल गठित करने की मांग
विधायक ने जनहित का हवाला देते हुए जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तत्काल जांच दल गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि रहवासियों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बना रहे।

कमेंट
कमेंट X