{"_id":"68844df6182deaf74f0e0484","slug":"newly-married-woman-jumps-into-the-river-from-the-top-of-the-bridge-search-for-the-woman-continues-sagar-news-c-1-1-noi1338-3210717-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पति से बोली मेरा दुपट्टा गिर गया, बाइक रोकते ही बीना नदी में कूदी नवविवाहिता; तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पति से बोली मेरा दुपट्टा गिर गया, बाइक रोकते ही बीना नदी में कूदी नवविवाहिता; तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 02:37 PM IST
सार
सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता सोनम ने बीना नदी के पुल से छलांग लगा दी। SDRF और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुईं हैं। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता महिला ने बीना नदी के पुल से छलांग लगा दी। तेज बहाव के चलते महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस, स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोनम अहिरवार, ग्राम कठोंदा फाजलपुर निवासी घनश्याम अहिरवार की पुत्री है। उसकी शादी पिछले वर्ष मढिया ग्यारसपुर निवासी रामबाबू अहिरवार से हुई थी। शुक्रवार को सोनम का पति रामबाबू, सोमन का मनमोहन तीनों राहतगढ़ बीड़ी गिनाने गए थे। वापसी में जब बीना नदी का पुल आया, तो सोनम ने कहा कि उसका दुपट्टा गिर गया है। इस पर पति ने बाइक रोक दी, तभी सोनम ने अपने भाई को पर्स पकड़ा दिया और कहा कि वह साड़ी ठीक कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?
कुछ ही क्षणों में वह पुल की रेलिंग पर चढ़ी और नदी में छलांग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से पति रामबाबू और भाई मनमोहन हतप्रभ रह गए। उन्होंने राहगीरों को रोका और पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर सोनम की साड़ी, दुपट्टा, चप्पल और बीड़ी के खाली कार्टून मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: यहां से भोपाल आता था MD, युवती बोली- सारिक के गुर्गे ने किया था दुष्कर्म, कहा- सबको खुश करो