Sagar News: सागर जिले में बारिश के बीच बड़ा हादसा, सुनार नदी में नहाते समय वृद्ध बहा, तलाश जारी
सागर जिले के रहली क्षेत्र में भारी बारिश के चलते उफनती सुनार नदी में नहाते समय 73 वर्षीय धर्मदास पाल बह गए। घटना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तेज धार और पानी के बढ़े स्तर के कारण अब तक वृद्ध का पता नहीं चल पाया है।
विस्तार
सागर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। बीते तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले की अधिकांश नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा नागरिकों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाही के कारण घटनाएं सामने आ रही हैं।
ऐसा ही एक मामला जिले के रहली क्षेत्र से सामने आया है, जहां 73 वर्षीय वृद्ध धर्मदास पाल रविवार सुबह सुनार नदी के बंधा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से वे नदी में बह गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बहते देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें: Omkareshwar Temple: यहां रात में विश्राम करने आते बाबा महाकाल! होती है त्रिकाल पूजा, सावन में खास तैयारियां
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालांकि नदी में पानी का स्तर अधिक होने और बहाव तेज होने के कारण वृद्ध का कुछ पता नहीं चल सका है। इसी बीच रविवार शाम करीब 5 बजे गढ़ाकोटा क्षेत्र में सुनार नदी के पुल पर एक शव के बहते दिखाई देने की जानकारी मिली, जिसके बाद गढ़ाकोटा पुलिस ने नदी किनारे तलाश अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। प्रशासन ने पुनः जिलेवासियों से अपील की है कि वे बारिश के इस मौसम में किसी भी हालत में नदी-नालों के समीप न जाएं। जलस्तर अचानक बढ़ने से जान का खतरा हो सकता है। राहत एवं तलाश अभियान जारी है, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।