{"_id":"6665a5c62451bc31f50c7850","slug":"police-got-success-in-the-famous-rajendra-ahirwar-murder-case-2024-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: बहुचर्चित राजेन्द्र अहिरवार हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: बहुचर्चित राजेन्द्र अहिरवार हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 09 Jun 2024 06:23 PM IST
सार
Sagar: खुरई के बरोदिया नौनगर गांव में 25 मई को हुए बहुचर्चित राजेन्द्र अहिरवार हत्या कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। देहात थाना पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
विज्ञापन
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनगर गांव में 25 मई को रात लगभग 8.30 बजे एक पुराने प्रकरण में गवाही को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों एक पक्ष से राजेन्द्र अहिरवार और दूसरे पक्ष से पप्पू रजक घायल हो गया था।
Trending Videos
दोनों को खुरई अस्पताल से सागर रेफर कर दिया गया था, जिसमें राजेन्द्र अहिरवार की भोपाल ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में देहात थाना पुलिस ने 5 आरोपियों आशिक पिता शरीफ खान उसका भाई टंटू उर्फ साजिद खान, बबलू बेना, फहीम खान और इसराइल खान पर हत्या का मामला दर्ज कर किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें से बबलू बेना और फहीम खान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दो और आरोपियों आशिक खान और टंटू उर्फ साजिद खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।