{"_id":"694116726dd4a2ba2a01c24c","slug":"sagar-news-bundelkhand-receives-the-gift-of-development-from-roads-to-education-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मोहन सरकार के दो साल: पिछड़े अंचलों में शुमार बुंदेलखंड का भी बढ़ा मान, सड़क से शिक्षा तक मिली विकास की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोहन सरकार के दो साल: पिछड़े अंचलों में शुमार बुंदेलखंड का भी बढ़ा मान, सड़क से शिक्षा तक मिली विकास की सौगात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Tue, 16 Dec 2025 02:49 PM IST
सार
मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों के दौरान मध्य प्रदेश के सबसे पिछड़े अंचलों में शुमार बुंदेलखंड क्षेत्र को क्या सौगात मिली, यहां के लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं... हमने इसका विश्लेषण किया।
विज्ञापन
मोहन सरकार के दो साल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने सागर जिले, जो कि बुंदेलखंड क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, उसके विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसलों और क्षेत्रीय घोषणाओं के माध्यम से सरकार ने बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन और वन्यजीव संरक्षण जैसे क्षेत्रों में कई सौगातें दी हैं। हालांकि, इन प्रयासों के बीच स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं भी काफी अधिक हैं। मोहन सरकार ने सागर के विकास को गति देने के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को मंजूरी दी हैं।
Trending Videos
सड़क और कनेक्टिविटी
सागर-दमोह फोरलेन की मंजूरी: कैबिनेट ने सागर से दमोह के बीच 76 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क मार्ग को मंजूरी दी है। इसके लिए लगभग ₹2059 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह परियोजना बुंदेलखंड की कृषि, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगी। इसके अलावा सागर कानपुर फोर लाइन का निर्माण कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। कुल मिलाकर जिले की सड़क मार्ग की हालत अच्छी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुनील सिरोठिया।
- फोटो : अमर उजाला
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
- मोहन यादव ने सरकार में आते ही सागर में सबसे पहली घोषणा रानी अवंती बाई राजकीय विश्वविद्यालय की थी, जो प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा शहर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय की घोषणा भी की थी।
- मुख्यमंत्री ने जैसीनगर में लगभग ₹200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है।
सुरेंद्र जैन।
- फोटो : अमर उजाला
औद्योगिक विकास और रोजगार
- बड़ा औद्योगिक क्षेत्र: गढ़पेरा क्षेत्र में 608 हेक्टेयर भूमि पर एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
- रोजगार सृजन: इस औद्योगिक क्षेत्र से लगभग 30 हजार लोगों को नौकरी और व्यवसाय के नये अवसर मिलने की उम्मीद है।
- रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: सागर में आयोजित कॉन्क्लेव में ₹23,181 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 28 हजार नौकरियों का रोडमैप तैयार हुआ है।
- निवेश सुविधा केंद्र: सागर संभाग के छह जिलों में निवेश सुविधा केन्द्रों का उद्घाटन किया गया है।
व्यापारी दिनेश जैन।
- फोटो : अमर उजाला
शिक्षा और स्वास्थ्य
- राजकीय विश्वविद्यालय की सौगात: मुख्यमंत्री ने सागर जिले में जल्द ही राजकीय विश्वविद्यालय बनाने का बड़ा एलान किया है, जो यहां की वर्षों पुरानी मांग थी।
- सांदीपनि विद्यालय का शुभारंभ: बंडा में सांदीपनि विद्यालय का शुभारंभ किया गया।
- स्वास्थ्य केंद्र: तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चार उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए हैं।
वन्यजीव और पर्यावरण:
- नौरादेही चीतों का नया ठिकाना: वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व, नौरादेही को अब चीतों के लिए तीसरे नए ठिकाने के रूप में सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।

कमेंट
कमेंट X