सागर जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 17 मोटरसाइकिलें, एक बुलेरो कार और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। यह सफलता लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों पर सागर पुलिस के सख्त रवैये को दर्शाती है।
ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा
पूरा मामला 15 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ, जब फरियादी रामबिहारी लोधी, निवासी वार्ड क्रमांक-10 बण्डा ने थाना बण्डा में अपनी मोटरसाइकिल (सेंट जोसेफ स्कूल के बाहर से चोरी) की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की और इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान पुलिस ने संदेही रवि अहिरवार को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने न सिर्फ फरियादी की मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया, बल्कि अपने साथियों के साथ मिलकर सागर सहित अन्य जिलों में भी कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक बुलेरो कार और मोबाइल फोन बरामद किया।
ये भी पढ़ें- दूसरे दिन लगातार इंदौर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान निरस्त, देर रात यात्रियों को भेजे मैसेज
चार आरोपी गिरफ्तार, भारी संख्या में वाहन बरामद
रवि अहिरवार से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गिरोह के अन्य तीन सदस्यों रमेश अहिरवार, देवेंद्र यादव और घनश्याम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग कंपनियों की कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह सुनियोजित तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और वाहनों को चोरी के बाद सुरक्षित स्थानों पर छिपाकर रखता था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। इस सफल ऑपरेशन में थाना बण्डा, शाहगढ़, संबंधित चौकियों और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिलेभर में पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की सराहना हो रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।