{"_id":"694026c8a01f0e686a0dc2c3","slug":"over-rs-14-lakh-looted-in-broad-daylight-by-throwing-chilli-powder-in-the-eyes-of-the-accountant-sagar-news-c-1-1-noi1338-3738207-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: दिनदहाड़े मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक 14 लाख रुपए से अधिक लूटे, लोगों ने एक बदमाश को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: दिनदहाड़े मुनीम की आंखों में मिर्ची झोंक 14 लाख रुपए से अधिक लूटे, लोगों ने एक बदमाश को दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:04 PM IST
सार
सागर के मोतीनगर क्षेत्र में गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख से अधिक की नकद लूट हुई। चार बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर डंडों से हमला किया। भीड़ ने एक को पकड़ लिया, तीन फरार हैं। पुलिस जांच जारी है।
विज्ञापन
वारदात के विरोध में लोगों का प्रदर्शन
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर कृषि उपज मंडी के पास गल्ला व्यापारी के मुनीम से 14 लाख रुपए से अधिक की नकद लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चार बदमाशों ने मुनीम की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंका और डंडों से हमला कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
Trending Videos
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
यह घटना गल्ला व्यापारी पंकज केशरवानी की दुकान 'पंकज ट्रेडर्स' के मुनीम सुधीर दीक्षित के साथ हुई। मुनीम दीक्षित बैंक से नकदी निकालकर मंडी लौट रहे थे। मंडी से कुछ ही दूरी पर बाइक और ऑटो सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने तुरंत सुधीर दीक्षित की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उन्हें अस्थाई रूप से अंधा कर दिया और फिर उन पर डंडे से हमला किया। इसी दौरान बदमाश नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Who is Vijay Shah: सीएम की बहनों को धमकाने वाले मंत्री शाह का विवादों से पुराना नाता, इन बयानों ने कराई फजीहत
भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ा
लूट की वारदात होते देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। भाग रहे चार आरोपियों में से एक बदमाश को उसकी बाइक सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया। लोगों ने उसे तत्काल मोतीनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुनीम से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक (CSP) ललित कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस ने फरार हुए तीन अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

वारदात के विरोध कर रहे लोगों से बात करते पुलिस अधिकारी

कमेंट
कमेंट X