अवैध संबंध, बदनामी और खुदकुशी: टीहर सामूहिक आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा, सभी ने जहर खाकर दी थी जान
Sagar News: पुलिस पूछताछ में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि द्रौपदी और सुरेन्द्र के बीच के संबंध अब छिपे नहीं रह गए थे। कई बार मनोहर, उनकी मां और बच्चे खुद द्रौपदी को सुरेन्द्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख चुके थे। पढ़ें पूरी खबर...।
विस्तार
सागर जिले की खुरई तहसील के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया था। अब इस मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंध और गांव में बदनामी का डर बना। मृतक मनोहर लोधी की पत्नी द्रौपदी और उसके रिश्ते के देवर सुरेन्द्र लोधी के बीच बीते छह वर्षों से अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी घर के सभी सदस्यों को थी।
जहर खाकर की थी आत्महत्या
घटना तीन दिन पहले की है, जब गांव के मनोहर लोधी, उनकी मां फूलरानी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेश ने एक साथ जहर की गोलियां खाकर अपनी जान दे दी थी। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी, लेकिन अब पुलिस जांच में आत्महत्या की वजहों का खुलासा हुआ है, जो न केवल घरेलू पीड़ा को उजागर करता है बल्कि सामाजिक दबाव के खौफनाक रूप को भी सामने लाता है।
यह भी पढ़ें- Bhopal: कृषि मंत्री शिवराज के काफिले में सुरक्षा चूक, बुलेटप्रूफ कार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर
गांव में बन गई थी चर्चा का विषय
पुलिस पूछताछ में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि द्रौपदी और सुरेन्द्र के बीच के संबंध अब छिपे नहीं रह गए थे। कई बार मनोहर, उनकी मां और बच्चे खुद द्रौपदी को सुरेन्द्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख चुके थे। इसके बाद गांव में तरह-तरह की बातें होने लगीं। लोग पीठ पीछे पूरे परिवार को लेकर फब्तियां कसते थे। यह सब मनोहर और उसके परिवार के लिए असहनीय हो गया था।
समझाने की कोशिशें रहीं नाकाम
मनोहर और परिजनों ने कई बार द्रौपदी और सुरेन्द्र को इस संबंध को समाप्त करने के लिए समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने। उलटे सुरेन्द्र ने द्रौपदी को यह धमकी देना शुरू कर दिया कि यदि वह उससे मिलने से मना करेगी तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा। यह बात भी सामने आई कि सुरेन्द्र, मनोहर का चचेरा भाई ही नहीं बल्कि नजदीकी मित्र भी था और दोनों का आपसी संबंध बेहद करीबी था। मौत से 10 दिन पहले ही दोनों ने साथ में नया मोबाइल खरीदा था।
यह भी पढ़ें- Ratlam News: पति की आंख में मिर्ची झोंककर नकदी-जेवर ले भागी थी 'फर्जी दुल्हन', कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा
जल्द दर्ज होगा मामला
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इस पूरे मामले में विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। टीहर जैसी शांत और साधारण ग्राम पंचायत में एक साथ चार जनों की आत्महत्या से न केवल परिवार बल्कि पूरा समाज हिल गया है।