{"_id":"671faa05cf44adbe9600f59d","slug":"tendupatta-was-being-transported-illegally-in-a-pickup-vehicle-forest-department-seized-it-sagar-news-c-1-1-noi1338-2264521-2024-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पिकअप वाहन से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था तेंदूपत्ता, वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए किया जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पिकअप वाहन से अवैध रूप से ले जाया जा रहा था तेंदूपत्ता, वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए किया जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Mon, 28 Oct 2024 09:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Sagar News: पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाये जा रहे तेंदूपत्ता को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर दूर तक पिकअप वाहन का पीछा किया। पीछा करने के दौरान वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खुरई बीना रोड पर घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका।

अवैध तेंदूपत्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के राहतगढ़ वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें विभाग ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाये जा रहे तेंदूपत्ता को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि राहतगढ़ नगर से एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से तेंदूपत्ता का परिवहन किया जा रहा है, जो बीना की ओर जा रही है।

Trending Videos
इस सूचना पर राहतगढ़ वन परिक्षेत्र रेंजर दिनेश कौशल ने अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार तस्दीक की गई तो पाया कि एक महिंद्रा पिकअप क्रमांक UP94 C0872 से तेंदूपत्ता का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मुस्तैद हुई तभी सड़क पर एक पिकअप आती दिखी वन्य कर्मियों को देख पिकअप चालक तेज गति से पिकअप ले भागा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन विभाग की टीम ने कई किलोमीटर दूर तक पिकअप वाहन का पीछा किया। पीछा करने के दौरान वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खुरई बीना रोड पर घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका।
इस दौरान वाहन में सवार दो आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन, वन विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया और वाहन को वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंचे। जानकारी देते हुए रेंजर दिनेश कौशल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन से अवैध रूप से तेंदूपत्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।