{"_id":"6672c44f36a1eb7add0f22a2","slug":"the-accused-set-the-shop-on-fire-after-the-shopkeeper-refused-to-give-him-bidi-matchbox-and-gutkha-2024-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमाल है भाई: दुकान से बीड़ी माचिस और गुटखा नहीं देने पर लगाई आग, डेढ़ लाख का नुकसान; सागर का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कमाल है भाई: दुकान से बीड़ी माचिस और गुटखा नहीं देने पर लगाई आग, डेढ़ लाख का नुकसान; सागर का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 19 Jun 2024 05:13 PM IST
सार
MP: सागर जिले के खुरई देहात थाना के कौरासा गांव में बंद दुकान खुलवाकर बीड़ी माचिस और गुटखा न देने पर एक व्यक्ति ने दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान और सामान सहित डेढ़ लाख की सामग्री जलकर खाक हो गई।
विज्ञापन
दुकान से बीड़ी माचिस और गुटखा नहीं देने पर लगाई आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया चौकी अंतर्गत ग्राम कौरासा में एक दुकानदार द्वारा ग्रामीण को बीड़ी माचिस और गुटखा देने से मना करना इतना भारी पड़ा कि उसने दुकान में आग लगा दी। जिससे उसकी दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जिसमें रखा डेढ़ लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया।
Trending Videos
दुकानदार वीर सिंह कुर्मी ने बताया कि कौरासा में वह किराने की दुकान चलाता है। टपरा नुमा दुकान के ऊपर लगभग 30 बाई 30 फिट में लोगों को बैठने के लिये बड़ा छप्पर बनाये है। रात लगभग पौने ग्यारह बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था, तभी कल्ला उर्फ तेजसिंह बेड़िया आया और दुकान खोलकर बीड़ी माचिस और गुटखा देने की मांग करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान बंद हो जाने के कारण उसे सुबह सामान देने की बात कही तो मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा। कहा कि इसी वक्त सामान चाहिये नहीं तो दुकान में आग लगा दूंगा। उसी समय गांव के गोविंद कुर्मी और कमलेश कुर्मी आ गये। दुकान खोलकर उसे सामान देकर घर आ गया। कुछ देर बाद लोगों के आग लगने की चिल्लाने की आवाज आने लगी। बाहर निकलकर देखा तो उसकी दुकान पूरी तरह से तेज लपटों के साथ जल रही थी। गोविंद और कमलेश ने कल्ला को वीरसिंह की दुकान में आग लगाकर जाते देखा। आग से उसकी दुकान का लगभग डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपी कल्ला उर्फ तेजसिंह पर मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।