सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   A high speed car rammed into a container from behind in Sagar

Sagar News: तेज रफ्तार कार पीछे से कंटेनर में घुसी, हादसे में दो की मौत; नींद की झपकी आने पर हुआ हादसा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Mon, 28 Oct 2024 04:59 PM IST
सार

Sagar News: सागर में तेज रफ्तार कार ने दो जिंदगी को खत्म कर दिया। बताया जा रहा है कि चीमा ढाना ग्राम के पास पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में दो की मौत हो गई।

विज्ञापन
A high speed car rammed into a container from behind in Sagar
सड़क हादसा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सागर जिले में देवरी कलां थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर चीमा ढाना ग्राम के पास पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गई। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है।

Trending Videos


हादसे में कार सवार एक ही परिवार के वृद्ध माता पिता की मौके पर मौत हो गई ,जबकि कार चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। इस हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 1520 जेड एम 8755 ग्वालियर से जबलपुर जा रही थी। सफेद रंग की कार में मदन महल जबलपुर निवासी श्यामलाल ठाकुर 60 साल, उनकी पत्नी मुन्नी बाई 56 साल की मौके पर ही मौत हो गई। 

जबकि कार चालक उनका बेटा कन्हैया लाल ठाकुर उम्र 29 साल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर और हाथ पैर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए हैं। सूचना मिलने पर टोल प्लाजा की इमरजेंसी पेट्रोलिंग, 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहन मौके पर पहुंच गयी थी।

स्टेरिंग में बुरी तरह फंसा था चालक, बचाई जान
108 एंबुलेंस के चालक दीपक पटेल ने बताया कि करीब 5 बजे उन्हें सूचना मिली, तो वह चीमा ढाना पेट्रोल पंप के पास घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथी कृष्णकांत रैकवार ईएमटी, जननी एक्सप्रेस के पायलट सुदामा पटेल एवं टोल प्लाजा पेट्रोलिंग वाहन के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोहे की रॉड की मदद से कार में बुरी तरह फंसे चालक कन्हैया लाल को निकालकर जान बचाई और देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लहूलुहान अवस्था में लाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed