{"_id":"6881a24c26bcba5ee1064faa","slug":"the-wife-blinded-by-lust-had-killed-her-husband-with-the-help-of-her-brother-in-law-police-revealed-sagar-news-c-1-1-noi1338-3202804-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Crime: पत्नी ने ही देवर संग मिलकर की थी पति की हत्या, आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर रची थी खौफनाक साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Crime: पत्नी ने ही देवर संग मिलकर की थी पति की हत्या, आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर रची थी खौफनाक साजिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Thu, 24 Jul 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Sagar Crime: घटना को लेकर पहले परिवार वालों ने दावा किया कि वह सोते समय पलंग से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टरों ने यह स्पष्ट किया कि मौत गला दबाने से हुई है। पढ़ें पूरी खबर...।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी देवर-भाभी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के बरायठा थाना क्षेत्र के ककरट गांव में एक युवक की हत्या उसी की पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर कर दी। मामला शुरुआत में एक सामान्य दुर्घटना जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जो सच्चाई उजागर की, उसने पुलिस और गांव वालों को चौंका दिया।

Trending Videos
पलंग से गिरने का झूठ, पोस्टमार्टम से खुली सच्चाई
15 जुलाई को 25 वर्षीय वीरेंद्र लोधी का शव उसके घर में पलंग पर मिला था। परिवार वालों ने दावा किया कि वह सोते समय पलंग से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टरों ने यह स्पष्ट किया कि मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Mahakal Temple: गर्भगृह में विधायक बेटे के जबरन प्रवेश के मामले में जांच समिति गठित, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
देवर-भाभी के अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और उन्होंने वीरेंद्र की पत्नी सीता और छोटे भाई राजेंद्र लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जो बातें सामने आईं, वह दिल दहलाने वाली थीं। पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र की पत्नी सीता और उसका सगा भाई राजेंद्र आपस में अवैध संबंधों में लिप्त थे। 15 जुलाई की रात वीरेंद्र ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिससे तीनों के बीच जोरदार विवाद हुआ।
गला दबाकर की गई थी हत्या
थाना प्रभारी मकसूद अली के अनुसार, विवाद के दौरान राजेंद्र ने वीरेंद्र का गला दबा दिया और सीता ने उसका सीना कसकर पकड़ा, जिससे वीरेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों ने कहानी रची कि वीरेंद्र की मौत पलंग से गिरने के कारण हुई है। पुलिस ने हत्या की पुष्टि के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Umaria News: एम्बुलेंस बनी डिलीवरी रूम, अस्पताल के गेट पर महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म