{"_id":"6882e749b50222216403e8b0","slug":"there-is-panic-in-this-school-snakes-are-constantly-coming-out-of-the-school-rooms-sagar-news-c-1-1-noi1338-3206716-2025-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सरकारी स्कूल की कक्षा में लगातार निकल रहे कोबरा सांप, छात्राएं ही नहीं शिक्षक भी दहशत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सरकारी स्कूल की कक्षा में लगातार निकल रहे कोबरा सांप, छात्राएं ही नहीं शिक्षक भी दहशत में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Fri, 25 Jul 2025 09:40 AM IST
सार
सागर के देवरी कला कन्या स्कूल में 10 दिनों में 10 कोबरा सांप निकल चुके हैं। इससे 1100 छात्राएं और शिक्षक दहशत में हैं। प्राचार्य ने स्कूल दो दिन बंद करने की मांग की है।
विज्ञापन
स्कूल में लगातार निकल रहे सांप।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर जिले के देवरी कला शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली 1100 छात्राएं और यहां पढ़ाने वाले शिक्षक पिछले 10 दिनों से दहशत में हैं। इसकी मुख्य वजह स्कूल की कक्षाओं में लगातार कोबरा सांपों का निकलना है।
बुधवार को विद्यालय के कक्ष क्रमांक 4 से एक साथ 4 कोबरा सांप निकले, वहीं गुरुवार को एक और कोबरा सांप दिखाई दिया। बीते एक सप्ताह में फर्श के नीचे से पांच कोबरा सांप निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी कारण कक्ष क्रमांक 4 को फिलहाल बंद कर दिया गया है। विद्यालय में लगातार जहरीले सांपों के निकलने से छात्राओं और शिक्षकों के मन में डर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: 'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही': इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान
अब तक निकले 10 सांप
विद्यालय के प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि विद्यालय के पीछे स्थित कक्षों में अब तक कोबरा प्रजाति के 10 सांप निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि कक्षों के फर्श के नीचे सांपों ने बिल बना रखे हैं और समय-समय पर बाहर निकल आते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में भय व्याप्त है और उन्होंने इन कक्षों में बैठना बंद कर दिया है। अब तक निकले सभी सांपों को सपेरों की मदद से पकड़वाकर जंगल में छोड़ा जा चुका है। प्राचार्य ने बताया कि वे इस संबंध में एसडीएम और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय को दो दिनों के लिए बंद करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय परिसर में सांपों को भगाने के लिए कोरेट (दवा) का छिड़काव करवाया गया है, लेकिन इसके बावजूद विषैले नाग लगातार निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी
Trending Videos
बुधवार को विद्यालय के कक्ष क्रमांक 4 से एक साथ 4 कोबरा सांप निकले, वहीं गुरुवार को एक और कोबरा सांप दिखाई दिया। बीते एक सप्ताह में फर्श के नीचे से पांच कोबरा सांप निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी कारण कक्ष क्रमांक 4 को फिलहाल बंद कर दिया गया है। विद्यालय में लगातार जहरीले सांपों के निकलने से छात्राओं और शिक्षकों के मन में डर बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'क्या दिन थे, मैं नहीं जी पा रही': इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद मिले मां-बेटी के शव; दो दिन पहले पति ने दी थी जान
अब तक निकले 10 सांप
विद्यालय के प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि विद्यालय के पीछे स्थित कक्षों में अब तक कोबरा प्रजाति के 10 सांप निकल चुके हैं। उन्होंने बताया कि कक्षों के फर्श के नीचे सांपों ने बिल बना रखे हैं और समय-समय पर बाहर निकल आते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं में भय व्याप्त है और उन्होंने इन कक्षों में बैठना बंद कर दिया है। अब तक निकले सभी सांपों को सपेरों की मदद से पकड़वाकर जंगल में छोड़ा जा चुका है। प्राचार्य ने बताया कि वे इस संबंध में एसडीएम और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय को दो दिनों के लिए बंद करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय परिसर में सांपों को भगाने के लिए कोरेट (दवा) का छिड़काव करवाया गया है, लेकिन इसके बावजूद विषैले नाग लगातार निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जीजा बना 'जल्लाद', पति से अलग रह रही साली का उजाड़ा परिवार; बच्चों की हत्या की खौफनाक कहानी

