{"_id":"6586d80d350d3717450c4f56","slug":"three-people-riding-a-bike-died-in-collision-with-a-truck-in-sagar-2023-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 23 Dec 2023 06:22 PM IST
सार
Sagar Accident News: छतरपुर-सागर रोड पर हीरापुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं पत्नी को इलाज के लिए सागर रेफर किया गया था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर में सड़क दुर्घटना का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हीरापुर के पास ट्रक ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी, इस हादसे में पति-पत्नी व बेटे की मौत हो गई, घटना तिगोड़ा रोड पर हुई। हादसे की सूचना पुलिस को निकल रहे राहगीरों ने दी।
Trending Videos
ट्रक चालक की लापरवाही
बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से होना बताया जा रहा है। बाइक ट्रक के अगले पहिये के नीचे दब गई थी, पुलिस के अनुसार बटियागढ़ के पास किशनगंज निवासी मुरली खंगार पत्नी लक्ष्मीबाई और पुत्र गोलू को लेकर रामटोरिया बहन के घर गए थे, वहां से तीनों बाइक से घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार
इसी दौरान तिगोड़ा मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बाइक ट्रक के अगले पहिये के नीचे आ गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।