{"_id":"67c32c21c5f1252f0d0459a5","slug":"two-youths-arrested-with-smack-worth-rs-15-lakh-they-had-come-to-sell-it-by-keeping-it-in-a-cigarette-box-sagar-news-c-1-1-noi1338-2681411-2025-03-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar Crime: स्मैक बेचने आए दो युवक गिरफ्तार, 1.52 लाख की ड्रग्स जब्त...एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar Crime: स्मैक बेचने आए दो युवक गिरफ्तार, 1.52 लाख की ड्रग्स जब्त...एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 02 Mar 2025 09:12 AM IST
सार
सागर के मोतीनगर थाना पुलिस ने सुभाषनगर पुलिया के पास से दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.52 लाख रुपये कीमत की 15.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
सागर के मोतीनगर थाना पुलिस ने सुभाषनगर पुलिया के पास से दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.52 लाख रुपये कीमत की 15.20 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक पगारा रोड स्थित पुलिया के पास बाइक के साथ खड़े हैं और अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
सिगरेट की डिब्बी और पॉलीथिन में छिपा रखी थी स्मैक
गिरफ्तार युवकों की पहचान रिषभ कौशकिया (28) निवासी लक्ष्मी वार्ड, देवरी और राकेश लोधी (34) निवासी छीर, देवरी के रूप में हुई है। पुलिस की तलाशी में रिषभ की जैकेट की जेब से एक सिगरेट की डिब्बी में स्मैक बरामद हुई, जबकि राकेश की पैंट की जेब से 3 सिल्वर फॉइल के टुकड़े और पॉलीथिन में स्मैक मिली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे स्मैक कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Trending Videos
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक पगारा रोड स्थित पुलिया के पास बाइक के साथ खड़े हैं और अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिगरेट की डिब्बी और पॉलीथिन में छिपा रखी थी स्मैक
गिरफ्तार युवकों की पहचान रिषभ कौशकिया (28) निवासी लक्ष्मी वार्ड, देवरी और राकेश लोधी (34) निवासी छीर, देवरी के रूप में हुई है। पुलिस की तलाशी में रिषभ की जैकेट की जेब से एक सिगरेट की डिब्बी में स्मैक बरामद हुई, जबकि राकेश की पैंट की जेब से 3 सिल्वर फॉइल के टुकड़े और पॉलीथिन में स्मैक मिली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे स्मैक कहां से लाए थे और किसे बेचने वाले थे। मामले की विस्तृत जांच जारी है।