{"_id":"68a9aaf9e04eade12f0362e7","slug":"womans-body-found-in-the-house-suspicion-of-murder-son-missing-from-home-needle-of-suspicion-falls-on-him-sagar-news-c-1-1-noi1338-3317851-2025-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: घर में पड़ा मिला महिला का शव, छोटा बेटा लापता, उसी पर हत्या का शक; पुलिस कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: घर में पड़ा मिला महिला का शव, छोटा बेटा लापता, उसी पर हत्या का शक; पुलिस कर रही तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 23 Aug 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
सार
पति के अनुसार, दोपहर में पत्नी का छोटे बेटे से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। शाम को जब वह लौटे तो पत्नी किचन में मृत पड़ी मिलीं। घटना के बाद से बेटा लापता है, उसका मोबाइल भी बंद है।

मृतक महिला साधना सिंह ठाकुर।
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र की नाखरे वाली गली में 46 वर्षीय साधना सिंह ठाकुर की हत्या कर दी गई। साधना का शव उनके घर में खून से लथपथ अवस्था में मिला। चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के पति नारायण सिंह बाजार से घर लौटे। पत्नी की हालत देखकर उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।

Trending Videos
पति के अनुसार, दोपहर में साधना का छोटे बेटे अजय से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। शाम को नारायण सिंह कटरा बाजार गए थे और लौटने पर साधना किचन में मृत पड़ी मिलीं। अजय घटना के बाद से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: एक, चार और पांच साल के बच्चों को जहर खिलाया, फिर मां ने भी निगला, बच्ची की मौत, अन्य गंभीर; जानें मामला
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि अजय मुख्य संदेही है, उसकी तलाश की जा रही है। साधना के बड़े बेटे प्रशांत चेन्नई में नौकरी करते हैं और हाल ही में घर आए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: किसी का पैर, किसी का कंधा टूटा, 1000 घायल, दो नागपुर रेफर; लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर फेंके पत्थर; तस्वीरें