{"_id":"6608fcc91c548e02df0b3357","slug":"young-man-came-in-front-of-goods-train-to-commit-suicide-2024-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar: आत्महत्या करने मालगाड़ी के सामने आया युवक, चपेट में आकर हुआ बुरी तरह घायल, अस्पताल में इलाज जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar: आत्महत्या करने मालगाड़ी के सामने आया युवक, चपेट में आकर हुआ बुरी तरह घायल, अस्पताल में इलाज जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sun, 31 Mar 2024 11:33 AM IST
सार
Sagar: सागर के खडेसरा में एक युवक ने आत्महत्या की नियत से मालगाड़ी के सामने कूद गया। इस हादसे में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले में एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घटनाक्रम बीती रात्रि का है। जहां अभिषेक पिता रामदास अहिरवार (30) निवासी खडेसरा थाना खिमलासा, जो अपने गांव से आकर बीना के खिमलासा रेलवे गेट के पास मालगाड़ी के सामने जान देने की नियत से खड़ा हो गया।
Trending Videos
मालगाड़ी की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। पिता सहित अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल लाया गया। डॉक्टर की जांच के दौरान पता चला कि युवक का एक हाथ और एक पैर का पंजा कट गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सागर किया गया रेफर
गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। घायल अवस्था में उसने किसी से विवाद होने की बात कही है। घायल के पिता रामदास अहिरवार ने बताया कि वह घर से भाग गया था और जब बेटे का कॉल आया कि वह ट्रेन से कट गया है और पटरियों के किनारे पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे और बेटे को तलाश कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। बेटा किसी से विवाद होने की बात कह रहा है, पर उसने कभी बताया नहीं है। अब उसे सागर रेफर किया गया है।