{"_id":"66d3e1d49d6ec620a1031728","slug":"young-man-killed-by-attacking-with-sharp-weapons-late-night-in-sagar-accused-absconding-police-busy-in-search-sagar-news-c-1-1-noi1338-2057571-2024-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: देर रात धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या, आरोपी फरार; पुलिस तलाश में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: देर रात धारदार हथियारों से हमला कर युवक की हत्या, आरोपी फरार; पुलिस तलाश में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sun, 01 Sep 2024 09:36 AM IST
सार
MP: सागर शहर के तिली क्षेत्र में धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को रात्रि 11.30 बजे अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले के बाद आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
विज्ञापन
युवक की हत्या के बाद तनाव
विज्ञापन
विस्तार
सागर शहर के तिली क्षेत्र में धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को रात्रि 11.30 बजे अंजाम दिया गया। इस पूरे मामले के बाद आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली इलाके में शनिवार देर रात युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश के चलते 3-4 हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार रात 11.30 बजे शहर के तिली क्षेत्र निवासी ओम उर्फ ओमू चौरसिया (26) राजघाट चौराहा के पास खड़ा था, तभी तीन से चार हमलावर तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। यहां के लोगों ने बताया कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। हमले में मृतक ओम को सिर हाथ पैर में गंभीर घाव होने पर उसके परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तब परिजनों सहित अन्य लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद देर रात सागर एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा खत्म हुआ।
जानकारी मिली है कि मृतक का आरोपियों से पूर्व में कोई विवाद हुआ था। इसके बाद यह घटनाक्रम घटित हुआ है और आरोपी आस पास के रहने वाले हैं। देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही। पुलिस ने पूरे प्रकरण में अज्ञात आरोपियों पर कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। आज रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार रात 11.30 बजे शहर के तिली क्षेत्र निवासी ओम उर्फ ओमू चौरसिया (26) राजघाट चौराहा के पास खड़ा था, तभी तीन से चार हमलावर तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। यहां के लोगों ने बताया कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। हमले में मृतक ओम को सिर हाथ पैर में गंभीर घाव होने पर उसके परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तब परिजनों सहित अन्य लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, इसके बाद देर रात सागर एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर हंगामा खत्म हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिली है कि मृतक का आरोपियों से पूर्व में कोई विवाद हुआ था। इसके बाद यह घटनाक्रम घटित हुआ है और आरोपी आस पास के रहने वाले हैं। देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही। पुलिस ने पूरे प्रकरण में अज्ञात आरोपियों पर कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। आज रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।