{"_id":"697b1505eec4449b30072d50","slug":"district-bjp-general-secretary-issued-a-notice-to-the-nagaud-mandal-president-in-the-case-of-assault-on-a-girl-satna-news-c-1-1-noi1431-3891192-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satna News: युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, भाजपा मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस; कार्रवाई की मांग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, भाजपा मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस; कार्रवाई की मांग तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: सतना ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
नागौद थाना क्षेत्र में युवती से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा संगठन हरकत में आया। आरोपित नागौद मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंडल अध्यक्ष को नोटिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नागौद थाना क्षेत्र में युवती से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और संगठनात्मक हलचल तेज हो गई है। पार्टी की छवि पर उठे सवालों के बीच जिला भाजपा महामंत्री ने नागौद मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Trending Videos
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा दबाव
बताया जा रहा है कि हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक युवती के साथ सरेआम मारपीट करता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि वीडियो में नजर आ रहा युवक भाजपा का नागौद मंडल अध्यक्ष है। वीडियो में युवती मदद की गुहार लगाती और खुद को बचाने की कोशिश करती दिख रही है, जिससे आमजन में भारी आक्रोश फैल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी संगठन ने लिया संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला भाजपा महामंत्री ने संज्ञान लेते हुए नागौद मंडल अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार की घटनाएं पार्टी की गरिमा, अनुशासन और छवि के खिलाफ हैं। संगठन ने पूरे मामले में मंडल अध्यक्ष से जवाब तलब किया है।
पढ़ें: बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में मौत, नगर निगम कर्मचारी ने भी तोड़ा दम
निर्धारित समय में मांगा गया स्पष्टीकरण
नोटिस के माध्यम से मंडल अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि वे तय समय-सीमा के भीतर लिखित रूप में अपना पक्ष रखें। संगठन ने संकेत दिए हैं कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो पार्टी संविधान के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
पुलिस जांच भी जारी
उधर, युवती की शिकायत के आधार पर नागौद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो को साक्ष्य के तौर पर खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक माहौल गरमाया
इस घटना के बाद क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरते हुए महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वहीं भाजपा संगठन ने साफ किया है कि पार्टी कानून से ऊपर नहीं है और दोषी पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X