सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News: Budhni-Bhairunda region receives a major gift of development.

MP News: सीहोर को विकास की बड़ी सौगात, बुधनी-भैरुंदा फोरलेन मंजूर, सीहोर-श्यामपुर भी फोरलेन की राह पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Sun, 18 Jan 2026 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार

विदिशा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधनी-भैरुंदा क्षेत्र के लिए 1000 करोड़ की फोरलेन सड़कें और 400 करोड़ का विधायक विकास पैकेज घोषित किया। शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आंतरिक सड़कों और व्हाइट टॉपिंग को भी मंजूरी मिली।

Sehore News: Budhni-Bhairunda region receives a major gift of development.
प्रतीकात्मक फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकास की दृष्टि से शनिवार का दिन बुधनी-भैरुंदा (विदिशा संसदीय क्षेत्र) के लिए स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। विदिशा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसी घोषणाएं कीं, जिन्होंने पूरे क्षेत्र में उत्साह और उम्मीद की नई लहर पैदा कर दी। क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सक्रिय पहल और जनहित से जुड़ी मांगों पर मुहर लगाते हुए गडकरी ने नसरुल्लागंज (भैरुंदा)-रेहटी-बुधनी मार्ग को टू-लेन से फोरलेन करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी। मंच से हुई इस घोषणा ने वर्षों से प्रतीक्षित मांग को साकार कर दिया। एफडीआर तकनीक से चर्चा में रहा सीहोर-श्यामपुर मार्ग अब भी फोरलेन बनेगा। विधायक सुदेश राय की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क को फोरलेन बनाने की सहमति दे दी है। जिले के इन दो सड़क के फोरलेन बनने के बाद क्षेत्रवासियों को गड्डों वाली सड़क से मुक्ति मिलेगी। जैसे ही यह घोषणा हुई, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने इसे क्षेत्र के भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया।
Trending Videos


टू-लेन से फोरलेन: कनेक्टिविटी को नई उड़ान
अब तक जिस सड़क को टू-लेन के रूप में विकसित किया जा रहा था, वह केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद फोरलेन में तब्दील होगी। वर्तमान में भैरुंदा से बुधनी तक लगभग 10 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फोरलेन बनाया जाएगा। इस निर्णय से भोपाल और इंदौर के बीच यात्रा न केवल सुगम होगी बल्कि समय और लागत दोनों की बचत होगी। व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों का मानना है कि इस फोरलेन मार्ग के निर्माण से स्थानीय व्यापार को नया विस्तार मिलेगा, कृषि उत्पादों की ढुलाई आसान होगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह सड़क केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास की रीढ़ बनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बाईपास बने, पर शहर उपेक्षित न हो
कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने एक बेहद महत्वपूर्ण और व्यवहारिक मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जब नेशनल हाईवे के अंतर्गत शहरों के बाहर से बाईपास बनाए जाते हैं, तो शहर के अंदर की पुरानी सड़कें उपेक्षा का शिकार हो जाती हैं। वर्षों तक लोग धूल, गड्ढों और अव्यवस्था से जूझते रहते हैं। चौहान ने गोपालपुर से भैरुंदा-बाड़ी मार्ग का विशेष उल्लेख करते हुए मांग की कि इस मार्ग पर पड़ने वाले सभी 8 बाईपास क्षेत्रों के अंदरूनी हिस्सों की सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। उनका स्पष्ट कहना था कि विकास का लाभ तभी सार्थक है, जब वह शहर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और नागरिकों को सुगम आवागमन मिले।

ये भी पढ़ें- क्या कटनी है खनिजों का नया गढ़? सोने के बाद कोयले के भंडार ने बढ़ाई शान, जानें कौन सी है ये क्वालिटी

गडकरी का बड़ा एलान
शिवराज सिंह चौहान की मांगों को गडकरी ने मंच से ही तत्काल स्वीकार कर लिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिवराज जी की मांग पूरी तरह जायज है और विकास का लाभ हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए। गडकरी ने घोषणा की कि नसरुल्लागंज से रेहटी-बुधनी तक बन रही टू-लेन सड़क को अब फोरलेन में बदला जाएगा और इसके साथ ही आंतरिक सड़कों के विकास के लिए कुल 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अविलंब तैयार की जाए, ताकि निर्माण कार्य में कोई देरी न हो। यह घोषणा क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाली साबित हुई।

व्हाइट टॉपिंग से बदलेगी शहरों की तस्वीर
गडकरी ने शिवराज सिंह चौहान की मांग पर एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि गोपालपुर से बुधनी तक वन टाइम सड़क निर्माण योजना के अंतर्गत व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कंक्रीट सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। यह तकनीक डामर सड़कों की तुलना में कहीं अधिक टिकाऊ होती है और भारी बारिश में भी जल्दी खराब नहीं होती। इस योजना के तहत बुधनी, शाहगंज, बकतरा, बाड़ी, दीपगांव, बडनगर, बोरखेड़ा कला और भैरुंदा जैसे शहरों की आंतरिक सड़कों को नया जीवन मिलेगा। अब बाईपास बनने के बाद भी शहरों के मुख्य बाजार, रिहायशी इलाके और संपर्क मार्ग धूल और गड्ढों से मुक्त रहेंगे। यह निर्णय आम नागरिकों के जीवन स्तर को सीधे तौर पर बेहतर बनाएगा।

400 करोड़ का बोनस और जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने के लिए गडकरी ने एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 8 विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए 50-50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिससे कुल 400 करोड़ रुपये जनहित के कार्यों में खर्च होंगे। बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव को भी 50 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। विधायक भार्गव ने इन घोषणाओं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फोरलेन सड़क और आंतरिक सड़कों का निर्माण क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा। वहीं दूसरी ओर, सीहोर से श्यामपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा ने भी जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी है। विधायक सुदेश राय की अनुशंसा पर मिली इस मंजूरी को क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed