सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore News: Government School Students Launch Their Own Company, Real Business Journey Begins on Campus

Sehore News: सरकारी स्कूल में छात्रों ने बनाई अपनी कंपनी, स्कूल में शुरू हुआ असली कारोबार का सफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Thu, 25 Dec 2025 04:42 PM IST
सार

अधिकांश विद्यालय जहां परीक्षा परिणामों तक सीमित हैं, वहीं भैरुंदा का शासकीय सांदिपनी विद्यालय विद्यार्थियों को जीवन की असली चुनौतियों से रूबरू करा रहा है। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से यहां कॉमर्स के छात्र खुद की कंपनी बनाकर शिक्षा को अनुभव में बदल रहे हैं।
 

विज्ञापन
Sehore News: Government School Students Launch Their Own Company, Real Business Journey Begins on Campus
शिक्षा में बदलाव की नई इबारत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के भैरुंदा स्थित शासकीय सांदिपनी विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। सात दशकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पहचाना जाने वाला यह विद्यालय अब समय की मांग के अनुरूप खुद को बदल रहा है। सीएम राइज विद्यालय के रूप में उन्नयन के बाद यहां पारंपरिक किताबी शिक्षा के साथ-साथ प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल परीक्षा पास करने तक सीमित न रखकर, उन्हें भविष्य की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

Trending Videos


इसी नवाचार की दिशा में कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों ने अपनी स्वयं की डमी कंपनी चार्ली फूड प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। यह कोई साधारण शैक्षणिक गतिविधि नहीं, बल्कि पूरी तरह व्यावसायिक नियमों और प्रक्रियाओं पर आधारित एक प्रयोग है। विद्यार्थियों ने खुद के शेयर लगाकर कंपनी की पूंजी तैयार की और विद्यालय प्रबंधन से विधिवत क्रेडिट लिमिट भी स्वीकृत करवाई। इस पहल ने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ उद्यमिता की वास्तविक दुनिया से जोड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थी कंपनी गठन, शेयर पूंजी निर्धारण, ऋण प्रबंधन और वित्तीय अनुशासन जैसे विषयों को केवल कक्षा में पढ़ ही नहीं रहे, बल्कि उन्हें व्यवहार में भी उतार रहे हैं। छात्र यह समझ पा रहे हैं कि किसी कंपनी को खड़ा करने में कितनी जिम्मेदारी, योजना और पारदर्शिता की आवश्यकता होती है। यह अनुभव उन्हें भविष्य में बेहतर कारोबारी निर्णय लेने में सक्षम बनाएगा।

ये भी पढ़ें: MP Health News: सरकारी अस्पतालों में दवा संकट खत्म करने की तैयारी, हर संभाग में बनेंगे सेंट्रल ड्रग वेयरहाउस

विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र लोया ने इस पहल को शिक्षा के उद्देश्य की सच्ची अभिव्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और सक्षम नागरिक बनाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप यह अनुभवात्मक शिक्षा छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के प्रयोग विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देंगे।

विद्यालय में पिछले 28 वर्षों से कार्यरत वरिष्ठ अर्थशास्त्र शिक्षक रघुवीर सिंह राजपूत ने कहा कि जब छात्र वास्तविक परिस्थितियों से जुड़कर सीखते हैं, तो उनका करियर निर्माण अधिक मजबूत होता है। कॉमर्स संकाय की प्रमुख शिक्षिका राधिका भवरेटा के मार्गदर्शन में यह कंपनी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्यालय स्तर पर एक व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र अपने उत्पाद और सेवाओं को प्रस्तुत करेंगे।

कंपनी की प्रबंध निदेशक बनाई गई छात्रा दीपाली मालवीय ने बताया कि सभी विद्यार्थी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। व्यापार मेले के माध्यम से छात्र उत्पादन, मार्केटिंग, सप्लाई चेन और लाभांश प्रबंधन जैसे जटिल कार्यों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। यह पहल न केवल विद्यार्थियों को व्यावसायिक कौशल सिखा रही है, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास, नेतृत्व और नवाचार की भावना भी विकसित कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed