{"_id":"6972f30020af59e6b10e4d1f","slug":"sehore-newshistoric-mou-signed-in-sehore-for-jatayu-machine-operation-to-ensure-clean-and-safe-roads-sehore-news-c-1-1-noi1381-3872509-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीहोर में स्वच्छता की नई पहल, जटायु मशीन से चमकेंगी सड़कें, हुआ बड़ा समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीहोर में स्वच्छता की नई पहल, जटायु मशीन से चमकेंगी सड़कें, हुआ बड़ा समझौता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार
सीहोर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पंचायत और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के बीच जटायु मशीन संचालन के लिए MoU हुआ। यह अत्याधुनिक मशीन हाईवे और सड़कों की वैज्ञानिक सफाई करेगी, जिससे स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को नई मजबूती मिलेगी।
एमओयू पर उच्च अधिकारियों के हस्ताक्षर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले में स्वच्छता और सुंदरता को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन की पहल पर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के माध्यम से आमजन को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक सड़कें उपलब्ध कराने की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। यह पहल न केवल स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएगी।
यह महत्वपूर्ण MoU जिला पंचायत सीहोर और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के मध्य Fully Mechanized Vehicle Mounted Road Vacuum Litter Collection Machine, जिसे जटायु मशीन कहा जाता है, के संचालन के लिए किया गया। समझौते पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक भरत यादव और पंचायत राज संचालनालय के संचालक सह आयुक्त छोटे सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन दिनेश जैन, संयुक्त आयुक्त शिवानी वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिससे इस पहल की गंभीरता और महत्व स्पष्ट होता है।
ये भी पढ़ें- भोजशाला परिसर में पूजा शुरू, दोपहर एक से तीन के बीच होगी नमाज; छावनी बना धार
जटायु मशीन, आधुनिक स्वच्छता समाधान
जटायु मशीन एक अत्याधुनिक और पूर्णतः यंत्रीकृत स्वच्छता समाधान है, जो सड़क और हाईवे की प्रभावी सफाई सुनिश्चित करती है। यह मशीन मैनुअल श्रम पर निर्भरता को कम करते हुए तेज, सुरक्षित और बेहतर सफाई कार्य करने में सक्षम है। सड़क किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक, धूल और अन्य अपशिष्ट का आधुनिक तकनीक से संग्रह कर यह मशीन क्षेत्र की स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्य में भी उल्लेखनीय सुधार लाती है। इससे पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायता मिलेगी।स
वैज्ञानिक कचरा निपटान की व्यवस्था
जटायु मशीन का संचालन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के पूर्ण अनुरूप किया जाएगा। इसके तहत एकत्रित प्लास्टिक कचरे को रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा, जैविक कचरे को कम्पोस्टिंग प्रक्रिया से गुजारा जाएगा तथा शेष अपशिष्ट को सुरक्षित लैंडफिल तक पहुंचाया जाएगा। इस वैज्ञानिक प्रणाली से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण भी सुनिश्चित होगा।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को समान लाभ
इस मशीन का संचालन भोपाल–देवास राज्य राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को समान रूप से स्वच्छता का लाभ मिलेगा। हाईवे और संपर्क सड़कों की नियमित सफाई से दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यात्रियों को सुरक्षित आवागमन मिलेगा और क्षेत्र की सकारात्मक छवि विकसित होगी।
स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी नई मजबूती
जटायु मशीन संचालन की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। यह केवल एक तकनीकी कदम नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम है। स्वच्छ सड़कें, स्वच्छ वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य ये सभी इस पहल के प्रत्यक्ष लाभ हैं। सीहोर जिले में हुआ यह एमओयू निश्चित रूप से स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बनेगा और अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
Trending Videos
यह महत्वपूर्ण MoU जिला पंचायत सीहोर और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के मध्य Fully Mechanized Vehicle Mounted Road Vacuum Litter Collection Machine, जिसे जटायु मशीन कहा जाता है, के संचालन के लिए किया गया। समझौते पर मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक भरत यादव और पंचायत राज संचालनालय के संचालक सह आयुक्त छोटे सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन दिनेश जैन, संयुक्त आयुक्त शिवानी वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिससे इस पहल की गंभीरता और महत्व स्पष्ट होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- भोजशाला परिसर में पूजा शुरू, दोपहर एक से तीन के बीच होगी नमाज; छावनी बना धार
जटायु मशीन, आधुनिक स्वच्छता समाधान
जटायु मशीन एक अत्याधुनिक और पूर्णतः यंत्रीकृत स्वच्छता समाधान है, जो सड़क और हाईवे की प्रभावी सफाई सुनिश्चित करती है। यह मशीन मैनुअल श्रम पर निर्भरता को कम करते हुए तेज, सुरक्षित और बेहतर सफाई कार्य करने में सक्षम है। सड़क किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक, धूल और अन्य अपशिष्ट का आधुनिक तकनीक से संग्रह कर यह मशीन क्षेत्र की स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्य में भी उल्लेखनीय सुधार लाती है। इससे पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायता मिलेगी।स
वैज्ञानिक कचरा निपटान की व्यवस्था
जटायु मशीन का संचालन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के पूर्ण अनुरूप किया जाएगा। इसके तहत एकत्रित प्लास्टिक कचरे को रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा, जैविक कचरे को कम्पोस्टिंग प्रक्रिया से गुजारा जाएगा तथा शेष अपशिष्ट को सुरक्षित लैंडफिल तक पहुंचाया जाएगा। इस वैज्ञानिक प्रणाली से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का निर्माण भी सुनिश्चित होगा।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को समान लाभ
इस मशीन का संचालन भोपाल–देवास राज्य राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को समान रूप से स्वच्छता का लाभ मिलेगा। हाईवे और संपर्क सड़कों की नियमित सफाई से दुर्घटनाओं में कमी आएगी, यात्रियों को सुरक्षित आवागमन मिलेगा और क्षेत्र की सकारात्मक छवि विकसित होगी।
स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी नई मजबूती
जटायु मशीन संचालन की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। यह केवल एक तकनीकी कदम नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम है। स्वच्छ सड़कें, स्वच्छ वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य ये सभी इस पहल के प्रत्यक्ष लाभ हैं। सीहोर जिले में हुआ यह एमओयू निश्चित रूप से स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बनेगा और अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X