{"_id":"63428e39cdcdf73dbc65750d","slug":"unique-initiative-in-badnagar-of-sehore-district-regarding-drug-addiction","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनोखी पहल: गुटखा पाउच की होली जलाकर नशा न करने की शपथ, शराब पी तो 5100 और बेचा तो 11 हजार जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनोखी पहल: गुटखा पाउच की होली जलाकर नशा न करने की शपथ, शराब पी तो 5100 और बेचा तो 11 हजार जुर्माना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 09 Oct 2022 02:33 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नशा मुक्ति के खिलाफ ऐसी पहल की गई, जिसकी तहे दिल से सराहना करनी चाहिए। इतना ही नहीं, बल्कि इस अभियान से सबक लेनी चाहिए कि आप भी अपने आस-पड़ोस में इस तरह का सराहनीय कार्य करें।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले के तहत आने वाले नसरुल्लागंज की ग्राम पंचायत बड़नगर में एक अनोखी पहल की गई। यहां नशामुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि गांव में कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन नहीं करेगा। शराब पीकर आने वाले को 5,100 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा और बेचने वाले को 11 हजार रुपये का अर्थदंड देना होगा।
Trending Videos
समझाइश के बाद भी यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता या पीता है तो उसके खिलाफ पंचायत कानूनी कार्रवाई भी करेगी। इस पहल को शुरू करते हुए पहले दिन गांव के सभी किराना और अन्य दुकानों पर 40 हजार रुपये के गुटखा-पाउच जब्त कर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से उसकी होली जलाई। दुकानदारों के नुकसान की भरपाई ग्राम पंचायत ने की। इसके बाद एसडीएम डीएस तोमर की अध्यक्षता में नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत के पदाधिकारी और महिलाओं ने रैली निकालकर की गुटखा की जब्ती
कार्यक्रम के बाद अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत के पदाधिकारी और महिलाएं रैली के रूप में पूरे गांव में घूमे। इस दौरान विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर गुटखा पाउच और अन्य नशीले पदार्थों को जब्त किया और उनकी सामूहिक होली जलाई। ग्राम पंचायत ने उन दुकानदारों को 40 हजार रुपये का भुगतान भी किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी गोपालपुर आरके व्यास, सरपंच रामभरोस पंवार, उप सरपंच जीवन सिंह विश्वकर्मा, जनपद सदस्य गजराज सिंह, शिक्षक बलराम पंवार और हुकुम सिंह सहित अनेक लोग शामिल रहे।