{"_id":"691c0b6f59730aa80c0bc39a","slug":"sehore-news-sehore-shivers-at-5c-20-degree-daynight-gap-triggers-cold-wave-patients-surge-in-hospitals-sehore-news-c-1-1-noi1381-3641971-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore Winter: सीहोर ठंड से ठिठुर उठा, पांच डिग्री पहुंचा पारा, दिन-रात में 20 डिग्री का फर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore Winter: सीहोर ठंड से ठिठुर उठा, पांच डिग्री पहुंचा पारा, दिन-रात में 20 डिग्री का फर्क
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:36 PM IST
सार
नवंबर के शुरुआती दिनों में बादलों और धूप के बीच मौसम स्थिर नहीं था, पर जैसे-जैसे आसमान साफ हुआ, रातें और ज्यादा ठंडी हो गईं। बादलों के हटने से धरती की गर्मी तेजी से बाहर निकल रही है, जिससे रात के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट हो रही है।
विज्ञापन
रिकॉर्ड गिरावट से कांपा शहर
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर में ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दोपहर में पारा 25 डिग्री तक पहुंच गया। दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का तेज अंतर मौसम की सख्ती बयां कर रहा है। बीते एक सप्ताह से जैसे मौसम की रफ्तार थम ही नहीं रही है और कंपकंपी बढ़ती जा रही है। हवा में घुली सर्द नमी और बर्फीली लहरें शहर को पूरी तरह सर्दियों की गिरफ्त में ले चुकी हैं।
Trending Videos
बादलों के छंटते ही बढ़ी सर्द हवाएं
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के अनुसार नवंबर के शुरुआती दिनों में बादलों और धूप के बीच मौसम स्थिर नहीं था, पर जैसे-जैसे आसमान साफ हुआ, रातें और ज्यादा ठंडी हो गईं। बादलों के हटने से धरती की गर्मी तेजी से बाहर निकल रही है, जिससे रात के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट हो रही है। पिछले 10 दिनों में मौसम ने एकदम करवट ली है। बरसात और उमस की अनुभूति के बाद अचानक तेज सर्दी ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पूर्व CM उमा भारती BJP कार्यालय पहुंचीं- प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात, गौ संरक्षण-संवर्धन पर की चर्चा
अलाव के सहारे रातें काट रहे लोग
ठंड के बढ़ते असर के बीच शाम ढलते ही सड़कें सूनी दिखने लगी हैं। चाय की दुकानों, चौक-चौराहों और मोहल्लों में अलाव के पास भीड़ जुटना आम दृश्य हो गया है। बच्चे हों या बुजुर्ग, सब गर्म कपड़ों में लिपटते नजर आ रहे हैं। रात के वक्त मजदूर, रिक्शा चालकों और राहगीरों के लिए अलाव जीवनरक्षक बन गया है। दुकानों के सामने अंगीठियों की बिक्री बढ़ गई है और कपड़ा दुकानों में जैकेट, स्वेटर और मफलर की भारी मांग देखी जा रही है।
मरीजों की संख्या बढ़ी
ठंड की तीव्रता के बीच जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अचानक बढ़कर एक हजार के पार पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। खांसी, जुकाम, गले के संक्रमण, वायरल फीवर और दमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सकों के अनुसार ठंड का झटका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे बीमारियां तेजी से फैलती हैं। खासकर हृदय रोगियों के लिए तापमान में तेज गिरावट काफी खतरनाक सिद्ध हो सकती है।
ये भी पढ़ें- MP में बर्फीली हवाओं के बीच कड़ाके की ठंड, कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर,शीतलहर का अलर्ट
डॉक्टरों की चेतावनी और सावधानियां
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके वर्मा बताते हैं कि ठंड से बचना सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि भोजन और जीवनशैली में भी बदलाव आवश्यक है। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं से बचना, गुनगुना पानी पीना, गर्म प्रकृति वाले आहार जैसे गुड़, तिल, सूप, अदरक और हरी सब्जियां शामिल करना महत्वपूर्ण है। शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है, क्योंकि ठंड में प्यास कम लगती है, लेकिन डिहाइड्रेशन जल्दी होता है। पर्याप्त नींद और हल्की कसरत शरीर को गर्म और स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है।

रिकॉर्ड गिरावट के बाद अलाव जलने लगे हैं।