सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni hawala case: Three arrested, including DSP, Rs 2.96 crore

सिवनी हवाला कांड: डीएसपी समेत तीन गिरफ्तार, 2.96 करोड़ की बंदरबांट का बड़ा खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: सिवनी ब्यूरो Updated Tue, 18 Nov 2025 05:01 PM IST
सार

हवाला के 2.96 करोड़ रुपये लूटकांड में पुलिस विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता उजागर होने पर मामला गंभीर हो गया है। संयुक्त कार्रवाई में डीएसपी पंकज मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी और हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी गिरफ्तार हुए। रेड, रकम की बंदरबांट और नेटवर्क की गहन जांच जारी है; आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। 

विज्ञापन
Seoni hawala case: Three arrested, including DSP, Rs 2.96 crore
सिवनी हवाला कांड में अब डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हवाला के 2.96 करोड़ रुपये लूटकांड की जांच में पुलिस महकमे से जुड़े उच्च अधिकारियों के नाम सामने आने से मामला तूल पकड़ गया है। जबलपुर क्राइम ब्रांच और सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बालाघाट के हॉक फोर्स में पदस्थ डीएसपी पंकज मिश्रा, जबलपुर क्राइम ब्रांच में तैनात प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी और हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है।

Trending Videos


पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरफ्तारी सोमवार देर रात और उसके पहले की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है। जबलपुर क्राइम ब्रांच ने पहले प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी व पंजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर सिवनी भेजा, उसके बाद सिवनी पुलिस टीम ने बालाघाट के कंसगी में पदस्थ हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा को हिरासत में लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-जनसुनवाई में पहुंचा उपसरपंच, तख्ती पर लगाया चश्मा और लिखा-चश्मा हटाओ साहब, भ्रष्टाचार दिखेगा

मामले की रूपरेखा — कैसे जुड़े तंतु
पुलिस ने गिरफ्तारी के सिलसिले में जो जानकारी सार्वजनिक की है, उसके मुताबिक, हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी ने पहली सूचना प्रधान आरक्षक प्रमोद सोनी तक पहुंचाई। प्रमोद सोनी ने यह जानकारी डीएसपी पंकज मिश्रा को दे दी। डीएसपी मिश्रा ने तत्कालीन एसडीओपी पूजा पांडे को इनपुट दिया और उसी के आधार पर रेड करवाई गई। रेड के दौरान कारोबारी के पास से बड़ी रकम बरामद की गई, लेकिन बरामद रकम की कथित बंदरबांट (बंटवारा/हिस्सेदारी) होने के आरोप सामने आए।

एसडीओपी पूजा पांडे पहले से ही जेल में बंद हैं; जांच में अब कई पुलिस अधिकारियों और बाहरी व्यक्तियों के नाम संदिग्ध के रूप में आए हैं। पुलिस के अनुसार लूट गई कुल राशि लगभग 2.96 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इस रकम के बालाघाट से संबंध भी मिलने का संकेत जांच में आया है।

ये भी पढ़ें-प्रेमिका का 'सुसाइड ड्रामा' और उसके परिवार की 'धमकी', 22 साल के अभिषेक ने खत्म कर ली जिंदगी

गिरफ्तारी — कब और कैसे हुई
जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले प्रमोद सोनी व पंजू गोस्वामी को पकड़कर सिवनी पहुंचाया। सिवनी की टीम ने सोमवार देर रात बालाघाट के कंसगी में पदस्थ हॉक फोर्स के डीएसपी पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी शांतिपूर्ण ढंग से की गई और अब अभियुक्तों को आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पंकज मिश्रा को सिवनी की अदालत में पेश किया जा सकता है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जबलपुर क्राइम ब्रांच और सिवनी पुलिस टीम संयुक्त रूप से मामले की गहन जांच कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में हवाला रैकेट का नेटवर्क — किन लोगों/पदों तक तार जुड़े हैं, बरामद रकम का हिसाब-किताब और वह कहाँ-कैसे खर्च/बांटी गई, रेड के दौरान बरामद माल की सही प्रक्रिया क्या हुई — कथित बंदरबांट किसने और कैसे की जैसे तथ्यों की जांच की जा रही है। साथ ही एसडीओपी पूजा पांडे की भूमिका व पूर्व रेड-निर्देश की जांच भी हो रही है। पुलिस ने कहा है कि आवश्यकता के अनुसार और गिरफ्तारियां हो सकती हैं तथा प्रासंगिक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्राथमिकी में वित्तीय अपराध और सांठगांठ से जुड़ी धाराओं का समावेश होने की संभावना जताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed