MP Crime: हनुमान घाटी हत्या कांड का हुआ खुलासा, तीन आरोपी चिन्हित एक फरार; दो पुलिस निगरानी में
Shahdol News: हनुमान घाटी जंगल में मिली युवक की अधजली लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल तीन आरोपियों की पहचान हो गई है, जिनमें दो पुलिस निगरानी में हैं जबकि एक ट्रक चालक फरार है।
विस्तार
शहडोल के ब्यौहारी थाना अंतर्गत हनुमान घाटी के जंगल में बीते दिनों मिली लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें एक आरोपी विपिन सिंह पुलिस अभिरक्षा में है, जबकि दूसरा आरोपी रामभजन वारदात के बाद अपने जबड़े का ऑपरेशन कराने मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती हो गया था, जिसका अब पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार इस हत्या की वारदात को अंजाम देने से दो-तीन दिन पूर्व उसका किसी से विवाद हुआ था और मारपीट में उसके जबड़े में काफी चोट आई थी। वहीं तीसरा आरोपी एक ट्रक चालक था, जो घटना के बाद से फरार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि 10 अक्टूबर को छोटू उर्फ राजकुमार साहू (22) निवासी ग्राम बिजही घर से बैंक पैसा जमा करने निकला था, लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस को परिजनों ने बताया था कि राजकुमार घर से 14 हजार रुपये लेकर बैंक जमा करने निकला था।
दो दिन बाद मिला था शव
पुलिस के अनुसार हनुमान घाटी के जंगल में एक युवक का शव जंगल में वनकर्मी को सर्चिंग के दौरान दिखा। इसके बाद वनकर्मी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान लापता युवक छोटू उर्फ राजकुमार साहू के रूप में की थी। शव अधजली अवस्था में था। साथ ही मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान भी थे।
शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए ब्यौहारी के चुंगी नाका के पास के कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें मृतक तीन युवकों के साथ दिखाई दिया। पुलिस ने फिर आगे जहां शव मिला था, वहां मौजूद दुकानों में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद आखिरकार आरोपियों की पहचान कर ली। साथ ही मोबाइल लोकेशन से भी मामले का खुलासा करने में सफलता मिली।
'ऊपर सूखे पत्ते डालकर आग लगा दी थी'
आरोपी विपिन ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन मृतक के साथ उन्होंने शराब पी थी और वहीं, विवाद के बाद उसके सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर उसके पास मौजूद 14 हजार रुपए भी छीन लिए थे। घटना का किसी को पता न चले इसलिए शव को हनुमान घाटी के पास फेंककर उसके ऊपर सूखे पत्ते डालकर आग लगा दी थी।
ये भी पढ़ें- MP Foundation Day: ग्रीन एनर्जी का पावर हाउस बनता विंध्य, दिल्ली मेट्रो के बाद इंदौर-भोपाल को भी देगा सौर ऊर्जा
पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा
उक्त घटना में शामिल विपिन सिंह को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब उसने सारा घटनाक्रम बताया। उसने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए वारदात के बाद आरोपी रामभजन मेडिकल कॉलेज शहडोल में अपने जबड़े का इलाज कराने भर्ती हो गया है, जहां गत दिवस उसके जबड़े का ऑपरेशन भी किया गया। अब मेडिकल कॉलेज में पुलिस निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। स्वस्थ होने के बाद उसे गिरफ्तार कर आगे विधि अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
तत्कालीन थाना प्रभारी अरुण पांडे ने घटना के बाद से ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही मामले की विवेचना बढ़ाई, जिससे यह मामला खुल पाया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मोहन पड़वार के साथ सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया एवं अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।