सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Shahdol News: Allegation of death of a youth due to non-availability of blood in the district hospital

Shahdol News:जिला अस्पताल में ब्लड न मिलने से युवक की मौत का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 23 Oct 2025 11:02 PM IST
सार

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक की हालत बेहद गंभीर थी, रक्त की मात्रा बहुत कम थी और अन्य अंग भी काम नहीं कर रहे थे। हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया।

विज्ञापन
Shahdol News: Allegation of death of a youth due to non-availability of blood in the district hospital
मौके पर खड़े परिजनों को समझाते पुलिसकर्मी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए 20 वर्षीय युवक को सही समय पर ब्लड नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया है। वहीं प्रबंधन कुछ और बता रहा है।
Trending Videos


जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 20 वर्षीय राहुल मौर्य पिता टमन निवासी ग्राम धौनहा गोहपारू की गुरुवार दोपहर मौत हो गई। परिजनों एवं अन्य लोगों ने आरोप लगाए कि समय पर ब्लड नहीं मिलने की वजह से युवक की मौत हो गई। इसी बात को लेकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। बाद में पुलिस पहुंची और प्रबंधन की समझाइश के बाद लोग माने और शव को ले जाने के लिए तैयार हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार युवक को बुधवार शाम 8 बजे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया था। परीक्षण में पता चला कि उसे ब्लड की अत्यधिक कमी है। चिकित्सक ने ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। परिजनों का आरोप है कि ब्लड के लिए भटकाया जाता रहा। कई डोनर तैयार थे, इसके बाद भी आधा घंटा करके टाला जाता रहा। दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर दो बजे ब्लड मिल पाया, इस बीच युवक ने दम तोड़ दिया। लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। जिसके कारण पुलिस को बुलाना पड़ा।

ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश पदाधिकारी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल

बीते दिनों जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड रखने वाले बैग की कमी होने से लोगों को ब्लड नहीं मिल पा रहा था और न ही डोनेट करने वाले लोगों के ब्लड, ब्लड बैंक में लिए जा रहे थे। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे। उनके सामने भी यह बात आई थी,जिस पर उन्होंने इस समस्या को तत्काल समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए थे।

सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ का कहना है कि जब युवक को लाया गया तब उसकी हालत काफी क्रिटिकल अवस्था में थी। जांच में पता चला कि युवक में खून की मात्रा 3 ग्राम के आसपास थी, किडनी-लीवर काम नहीं कर रहे थे। उसे ए पॉजिटिव चाहिए था, जो हमारे पास 150 यूनिट मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed